Featured Post

एंड्राइड मोबाइल के लिए 10 बेस्ट इंटरनेट ब्राउजर

आपने अपने एंड्रॉयड फोन में बहुत सारे इंटरनेट ब्राउजर्स का उपयोग किया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Android Phone के लिए Top 10 Internet...

Sunday, July 21, 2019

Hindi Me Type Kaise Kare? English Keyboard Se Hindi Typing Kaise Kare? – Hindi Me Kaise Likhe जानिए हिंदी मे!

नमस्कार दोस्तों Hindi Sahayta में आपका एक बार फिर से स्वागत है, आज की Post में हम आपको बताने जा रहे है, की Hindi Me Type Kaise Kare इसके पहले हमने हमारी पिछली Post में आपको बताया था की Computer Kya Hai और Computer Ka Itihas. उम्मीद है वो पोस्ट आपको पसंद आई होगी|

और आज हम आपको बताएँगे की Hindi Me Kaise Likhe दोस्तों ये बहुत ही आम समस्या है जो हर किसी न किसी को होती है, क्युकी आज ज्यादातर लोग Hinglish का Use कर रहे है,Hinglish का Use ज्यादा ही किया जा रहा है फिर चाहे Whatsapp हो, Facebook हो या Message Box, India में सभी लोग Sociel Sites पर Hinglish का Use ज्यादा कर रहे है|

आपको पता ही होगा की Hindi Me Typing करना कितना मुश्किल होता है क्युकी Hindi में इतनी सारी मात्राएँ होती है जिन्हें लिखने में दिक्कत होती है|

Contents [show]

आज अधिकतर लोगो को Hindi Typing Software की जरूरत होती ही है, और Hindi Software की मदद से आसानी से आप Hindi Typing कर सकते है|

अगर आप Blogging करते है, News, Stories या कोई Article लिखते है तो आपको यह परेशानी होती ही है की Hindi Me Kaise Likhe और हमे Article लिखने में दिक्कत होती है क्युकी Computer Me Hindi Typing का Keyboard नही होता है| आज की इस Post में आपको मैं बताने जा रही हूँ की Hindi Me Type Kaise Kare

Hindi Me Type Kaise Kare – Hindi Typing Kaise Sikhe

आज हम बात करेंगे की आप English Keyboard से अपने Computer Me Hindi Typing कैसे करे Google Input Tools की मदद से अगर आप यह सीखना चाहते है की Hindi Me Type Kaise Kare तो आपको इसके लिए परेशान होने की जरुरत नही है|

हम आपको बताएँगे की आप Google Input Tools की मदद से Hindi Me Type Kaise Kare वैसे तो बहुत सी Website है जिससे हम Hindi Typing कर सकते है लेकिन Google Input Tools की मदद से हम बिना Internet Use किये Hindi Typing कर सकते है|

जरूर पढ़े: SBI PO Exam Kya Hai? सरकारी बैंक में PO कैसे बने ? तथा Bank PO से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में!

लेकिन इसके लिए हमे पहले Google Input Tools के बारे में जानना होगा, तो चलिए हम आपको बताते है की Google Input Tools क्या है| और इससे कैसे Hindi Typing कर सकते है|

Google Input Tools क्या है ?

अगर आप बिना Internet Use किये Hindi Typing करना चाहते है तो Google Input Tools से अच्छा Software कोई हो ही नही सकता, क्यूंकि जरुरी तो नही आपके पास हमेशा Internet हो, Google Input Tools एक Hindi Typing Software है, जिसकी Help से आप बहुत ही आसानी से Hindi Typing कर सकते है, और इससे आप Hinglish में Type कर सकते है|

जो Language आप Sociel Sites पर Whatsapp, Facebook, या आपके Messages Box में Use करते है, आप इस टूल में लिखकर उसे हिंदी में Convert कर सकते है| इस टूल में English में लिखे और हिंदी में Convert हो जाएगा| मैं आपको बताती हूँ की आप English में Type करेंगे और वो Hindi में Convert हो जाएगा|

जैसे – Computer Me Hindi Typing Kaise Kare – Press Space – कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करे

इस तरह से लिखने से कंप्यूटर में Hindi में Type हो जाएगा, तो देखा कितना आसान है ये, इसकी सबसे अच्छी बात ये है की आप बिना Internet Use किये इसे लिख सकते है, इससे आपका काम और भी ज्यादा आसान हो जाएगा|

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Computer/Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye? – 2 बेहद सरल तरीको से चलाये WhatsApp अपने Computers पर!

अब आप जान गये होंगे की हमे कौन सा Tool Use करना है, तो आप Google Input Tools को अपने Computer में Download कर लीजिये और फिर इसे Install करे| चलिए आपको बताते है Google Input Tools Download करना|

Google Input Tools को कैसे Download करे?

Google Input Tools को Download करना बहुत ही सरल है, बस आपको मेरे कुछ स्टेप्स को Follow करना है –

  • Download Google Input Tools

सबसे पहले आपको इस Link पर जाना होगा https://www.google.com/inputtools/windows/ जहाँ से Google Input Tools Download होगा|

  • Accept Terms & Conditions

यह ज्यादा बड़ी भी नही होती है, सिर्फ 1 Mb या इससे भी कम Size की होती है अब इसमें सबसे पहले Hindi पर Click करे फिर I Agree To The Google Terms Of Service And Privacy Policy पर Click करे और फिर Download पर Click करे|

  • Install

इसके लिए आपको अपने Computer का Internet On करना है अब Google Input Tools Download होना शुरू हो जाएगा, Download करने के बाद इसे Install करे, इसकी Size बहुत ही कम है सिर्फ 1-2 Minute में Google Input Tools Download हो जाएगा|

अब बात करते है Google Input Tools को Use करने की, हमे Google Input Tools कैसे Use करना है और इसे Use करके Hindi Me Typing Kaise Kare –

Hindi Typing Karne Ke Tarike – English Keyboard Se Hindi Typing कैसे करे?

Hindi Typing के लिए आपको मेरे कुछ Steps को Follow करना होगा जिससे की आप आसानी से अपने Computer Me Hindi Typing कर सकते है बस Follow कीजिये मेरे ये स्टेप्स और सीखिए Hindi Typing करना:

  • जहाँ भी आपको Hindi Typing करनी है उस Page या Notepad को Open करे और लिखना Start कर दीजिए, फिर आप जैसे ही Typing करेंगे तो हिंदी में लिखा हुआ आपके सामने आ जाएगा और Spacebar Button को दबाते ही वो Word आपके सामने लिखा आ जाएगा|

  • Language को Change करने के लिए Right Side में नीचे की Side “Eng” ऐसा Icon आपको दिखेगा आपकी Windows में यह अलग भी हो सकता है|

  • आपको जब भी Language Change करना हो तो आप Language पर Click करके Language Select कर सकते है, और आपकी Language Change हो जाएगी|

Conclusion

मैं आशा करती हूँ की आप समझ गये होंगे की Hindi Me Type Kaise Kare मैंने आपको Computer Me Hindi Typing कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी दी| दोस्तों आपको Hindi Typing के बारे में जानकर कैसा लगा और इसे आप अपने Friends में जरुर Share करे और उन्हें भी बताये की Hindi Typing कैसे करते है जिससे की उन्हें भी इसकी जानकारी के बारे में पता चले|

यह भी जरूर पढ़े: Jio Internet Ki Speed को बढ़ाने की पूरी जानकारी – इन 4 तरीकों से बढ़ाये अपने जिओ की स्पीड!

अगर आपको मेरे इस Article को लेकर कोई परेशानी या Doubt है तो नीचे Comment Box में Comment करके हमसे पुछ सकते है, हम आपकी परेशानी और Doubts को Solve करेंगे| हमे आपकी परेशानी दूर करने में ख़ुशी होगी| आप लोगो को मेरा यह Articel Hindi Me Type Kaise Kare अगर अच्छा लगा हो,आपको पसंद आया हो तो नीचे Comment Box में अपने Comments लिखना मत भूलिएगा|

Friends आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसे ही New Article के साथ तब तक के लिए अलविदा आपका दिन मंगलमय हो

No comments:

Post a Comment