आपने अपने एंड्रॉयड फोन में बहुत सारे इंटरनेट ब्राउजर्स का उपयोग किया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Android Phone के लिए Top 10 Internet...
Sunday, July 21, 2019
Freelancer Kya Hai? Freelancer Par Account Kaise Banaye – जानिए Freelancer Se Paise Kaise Kamaye विस्तार से!
हैलों दोस्तों! Hindi Sahayta में आपका स्वागत है| आज हम आपको बताएँगे Freelancer Kya Hai और Freelancer Par Account Kaise Banaye हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया था की Android App Kaise Banaye आशा करते है वो पोस्ट आपको पसंद आई होगी|
जब आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो आपने कई बार यह विज्ञापन देखा
होगा की “घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाइये”, और फिर आप सोचते होंगे की कैसे हम
घर बैठे इंटरनेट की मदद से पैसा कमा सकते है|
वैसे तो इंटरनेट पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे Blogger,
Youtube आदि, पर आज जिस तरीके की बात हम करने जा रहें है वो उन सब में एक
अलग तरीका है, क्योंकि ज्यादातर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के लिए हमें
काफी Struggle (मेहनत) करना पड़ता है|
जैसे कि Blogging से पैसे कमाना इतना आसान नहीं, इसमें समय और मेहनत
दोनों लगते हैं और काफी समय के बाद जाकर हम इससे अच्छा कमा पाते है, यदि
कोई पूछे कि क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे हम जल्द ही इंटरनेट से पैसे कमा
सकें, तो वो है Freelancer.
अब आपके मन में सवाल होगा की ये Freelancer Kya Hota Hai तो चलिए हम
आपको बताते है Freelancer In Hindi और विस्तार से समझते है Freelancer Kya
Hai
CHECK KARTEIN RAHEIN
Freelancing Kya Hai
यदि किसी व्यक्ति में कोई योग्यता, टैलेंट या फिर कोई कला है तो वो उस
कला को किसी दूसरे व्यक्ति के लिए उपयोग करे और वो दूसरा व्यक्ति उसके बदले
में पैसे दे, इसे ही Freelancing का नाम दिया जाता है|
Freelancing बहुत तरह की हो सकती है जैसे Writing & Translation,
Graphics & Design, Seo, Digital Marketing, Programming & Tech,
Video & Animation, Music & Audio आदि सभी Freelancing में शामिल
है|
जरूर पढ़े: Affiliate Marketing Kya Hai? Affiliate Marketing Kaise Kare? – जानिए Affiliate Marketing से Paise Kaise Kamaye हिंदी मे!
चलिए आपको सरल भाषा में एक उदाहरण देकर समझाते है,मान लीजिये आप एक वह
व्यक्ति है जिसे बहुत अच्छी Graphics & Design आती है और एक दूसरा
व्यक्ति है जिसे Designing करवानी है, तो वो व्यक्ति आपसे संपर्क करेगा और
आप उसके लिए Design करके देंगे तो उसके बदले आपको वह व्यक्ति पैसे देगा|
Freelancer Meaning In Hindi – Freelancer वह व्यक्ति कहलाता है जो पैसे
लेकर अपनी सेवा देता है,और जो व्यक्ति Freelancing करता है उसे ही
Freelancer कहा जाता है| तो दोस्तों ये था What Is Freelancer In Hindi अब
हम आपको बताते है Freelancer Kaise Kaam Karta Hai.
Freelancer How It Works In Hindi
Freelancer Kya Hota Hai ये तो हमें पता चल गया, अब बात आती है कि वो दो
व्यक्ति Contact कैसे करे जो Freelancing Business में आते हैं, मतलब
Freelancer और दूसरा व्यक्ति जिसे अपना काम करवाना है|
तो उसके भी बहुत सारे तरीके है,लेकिन अधिकतर Freelancer Sites के द्वारा
ही Freelancer Jobs मिलती है, क्योंकि यह पूरी तरह विश्वसनीय होती है|
इस प्रकार Freelancing Sites एक ऐसा Platform प्रदान करती है जहाँ पर
Buyer और Freelancers एक दूसरे को ढूंढ सकें और एक-दूसरे के साथ Interact
(बातचीत) भी कर सकें|
आज के समय में इंटरनेट पर कई सारी Freelancer Sites मिल जाएँगी जहाँ पर
आप Freelancing कर पाएंगे| Freelancer Sites काम करने वाले और काम करवाने
वाले के बीच एक प्रकार का पुल (ब्रिज) है|
Freelancer Kaise Bane
अगर आप में भी कोई टैलेंट है या आपको भी कंप्यूटर का ज्ञान है और आप भी
घर बैठे पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको किसी भी
Freelancer Sites पर Freelancer Sign Up करना होगा|
जिससे आप एक रजिस्टर्ड Freelancer बन जाएँगे, लेकिन क्या आपको नहीं पता की Freelancer Par Account Kaise Banaye तो हम आपको बताते है|
Freelancer Par Account Kaise Banaye
Freelancer Sign Up करने के लिए सबसे पहले आपको Freelancer Site पर जाना होगा, आप यहाँ पर क्लिक करके भी Freelancer Site पर जा सकते है, Freelancer Site Open होने के बाद Sign Up पर क्लिक करिये, क्लिक करने के बाद अब Follow कीजिये हमारी स्टेप्स:
Sign Up
Freelancer Sign Up करने के लिए सबसे पहले अपनी Email ID डालिए और नया
पासवर्ड बनाइये, इसके बाद Next पर क्लिक करके अपना Username Select करिए,
अब आपके सामने एक नया पेज Open होगा|
Select Skills
अब आपके सामने कई प्रकार की Category होगी, जिसमे से आपको वो Select
करनी है, जिसमे आपकी प्रतिभा (टैलेंट) है| उदाहरण – अगर आपको टाइपिंग आती
है तो आप Data Entry को Select कीजिये, Select करने के बाद Sub Category
Open होगी उसमे Data Entry को चुने और Next करे|
अब आपको अपना पूरा नाम लिखना होगा और आपकी भाषा Select करनी होगी, उसके
बाद अपने Experience में Beginner Select करे और Next पर क्लिक करे|
Select A Payment Method To Verify
इस प्रोसेस में हमे अपनी बैंक डिटेल्स देनी होती है,अगर आप अपना Account
Varify करवाना चाहते है तो अपनी बैंक की जानकारी भर दे, अगर आप अभी यह
जानकारी नहीं देना चाहते तो आप इसे Skip कर दे|
इसके बाद आपसे Freelancer Membership का पूछा जाएगा, आप उसे भी Skip कर
दे, तो लीजिए दोस्तों आपका Freelancer Sign Up हो चुका है, अब आप अपने
हिसाब का काम लेकर और उसे पूरा करके पैसे कमा सकते है|
Freelancer Se Paise Kaise Kamaye
अब बात आती है की Freelancer Se Paise Kaise Kamaye, तो दोस्तों जब आपका
Freelancer Sign Up हो जाए तो आपके सामने कई प्रोजेक्ट होंगे, जिसमे से आप
अपनी योग्यता या अपनी सुविधा के अनुसार कोई सा भी प्रोजेक्ट ले सकते है,
और उसे पूरा करके पैसे सीधे अपने Account में प्राप्त कर सकते है|
Conclusion
हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की Freelancer Kya Hai
और Freelancer Par Account Kaise Banaye उम्मीद है आपको समझ आया होगा और
पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही और Update
जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण है|
हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर
आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके
हमसे पूछ सकते है, हमारी टीम आपकी सहायता करने की कोशिश करेगी|
अगर आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई है तो आप Comment Box में Comment
करके भी हमे बता सकते है और इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी
वेबसाइट Hindi Sahayta की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके|
आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने
दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है, तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही
हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब
तक के लिए अलविदा दोस्तों! आपका दिन शुभ हो|
No comments:
Post a Comment