Featured Post

एंड्राइड मोबाइल के लिए 10 बेस्ट इंटरनेट ब्राउजर

आपने अपने एंड्रॉयड फोन में बहुत सारे इंटरनेट ब्राउजर्स का उपयोग किया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Android Phone के लिए Top 10 Internet...

Sunday, July 21, 2019

इन्टरनेट से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2 तरीके

Hello Friends आज मै आपको एक ऐसी जानकारी के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसके बारे में शायद हर कोई जानना चहाता है शायद आप भी। आप सब जानते है की आज के समय में बहुत से काम internet से ही हो रहे है जैसे online result देखना, online shopping करना, mobile recharge, dish recharge या फिर online बिल भरना आदि सभी काम आज कल online हो रहे है और हम ये करते क्यू है क्युकी online काम बहुत आसानी से हो जाता है मै आपको बता दू की internet का एक बहुत बड़ा सवाल क्या है वो है Online पैसे कैसे कमाये आज मै आपको इसी के बारे में बताने जा रहा हूँ पुरी details के साथ में।

internet se paise kaise kamaye

दोस्तों हर आदमी चाहाता है की वो अपना खुद का काम करे और अपना परिवार चला सके लेकिन वो ये कर नहीं पाता है मै ऐसे लोगो से कहना चाहूँगा की वो internet से जुड़कर अपना काम कर सकते है और घर बैठे पैसा भी कमा सकते है।

आज सारी दुनिया internet पर निर्भर है और एक दिन ऐसा भी होगा जब दुनिया के सारे काम internet से होने लग जाये इसलिए मै कहूँगा की आप भी internet से जुड़े और internet की आने वाली हर new जानकारी का ज्ञान रखे।

अब हम अपने topic पर बात करते है की online पैसा कैसे कमाये इसके बारे में जानने से पहले मै आपको कुछ और बताना चाहूँगा earn money के बारे में।

  • Mobile Se Paisa Kaise Kamaye 5 Best Android Apps

विषय - सूची

(

)

Internet से जुड़ने के फायदे?

Internet से जुड़ने के बहुत फायदे है इससे आपकी कमाई भी होगी और आपका नाम भी होगा यानी एक तीर से दो शिकार तो दोस्तों आपकी क्या राय है इस बारे में अगर आप internet से जुड़ना चाहे तो आसानी से जुड़ सकते है इसमें कोई risk नहीं है।

Risk नाम से याद आया मेरे बहुत से दोस्त मुझसे अक्सर पूछते रहते है की Online काम करने में कोई Risk तो नहीं है आज में उनके सवालो का जवाब यहाँ दे रहा हूँ शायद आपके सवाल भी हो।

Online पैसा कमाने से सम्बंधित कुछ important सवाल

Q 1. क्या online पैसे कमाने के लिए कोई Fees भरने की जरुरत पड़ती है?

Answer: नहीं online पैसा कमाने के लिए आपको किसी भी तरह की Fees चुकाने की जरुरत नहीं पड़ती है आप Free में online पैसे कमाने शुरू कर सकते है।

Q 2. हम रोज कितने पैसे कमा सकते है।

Answer: आप रोज कितने पैसे कमा सकते है ये बात आप और आपके काम पर निर्भार् है क्युकी ये बात तो सब जानते है की हम जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे उतनी ही हमको उसकी किंमत मिलेगी।

Q 3. हम जो पैसे कमाते है वो मिलते है की नहीं मिलते और मिलते है तो कैसे मिलते है।

Answer: अगर आप मेहनत करोगे तो आपकी मेहनत का फल आपको जरुर मिलेगा बस आप सही तरीका ही अपनाये और आप किसी Fake website पर काम ना करे।

यहाँ मै आपको उन 2 तरिकों के बारे में बताऊंगा जिन्हें मै खुद use करता हूँ वैसे तो मै बहुत से तरिकों से पैसे कमाता हूँ पर आपको मै मेरी पसंद के 2 तरिकों के बारे में ही बताऊंगा जिनसे मै हर रोज $20-$30 dollar कमाता हूँ।

Q 4. क्या मोबाइल से भी पैसे कमाए जा सकते है?

Answer: Yes, आप मोबाइल से भी पैसे कमा सकते है बस आप एक बार किसी दुसरे के computer से या साइबर कैफे जा कर अपना account बना लो उसके बाद आप मोबाइल में भी use कर सकते हो।

मेरे बहुत से दोस्त मोबाइल से internet चला कर पैसे कमा भी रहे है इसके बारे में मै आपसे कुछ कहना चाहूँगा।

  • Main Blogging Kyu Karta Hu Paise Ke Liye Ya… (Chalo Jante Hai)

दोस्तों आज से 5 साल पहले जब मै 12th में पढता था तब मेरे पास भी computer नहीं था पापा जी से computer के लिए कहा तो उन्होंने ये कहकर मना कर दिया की internet से पैसे नहीं कमाये जा सकते बेकार में 40-50 हज़ार रुपये बर्बाद मत करो।

मुझे computer की जगह पापा जी से डांट फटकार ही मिली यहाँ तक की मुझे उन्होंने internet चलाने से भी मना कर दिया पर मैंने इसके बाद भी हिम्मत नहीं हारी और अपनी कोशिश जारी रखी तब मेरे पास सिर्फ एक sony का मोबाइल ही था मैंने इसी मोबाइल से अपनी website बनाई और मेहनत करता रहा।

कई बार तो दिल नहीं करता था पर मैंने अपने आप को झुकने नहीं दिया आज मै 50-60 dollar कमा रहा हूँ अपनी मेहनत से मैंने computer भी ले लिया और परिवार वालो की भी Help करता हूँ।

Internet से घर बैठे Online पैसे कैसे कमाये?

दोस्तों ये 2 तरीके online पैसे कमाने के ऐसे तरीके है जिनमे आपको एक पैसा भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं है दोनों ही Free है और दोनों popular है आप आसानी से इनकी मदद से पैसे कमा सकते है।

मगर उस से पहले मै आपको बताना चाहूँगा की इन दोनों पर अपना काम शुरू करने से पहले आपको एक जरुरी जानकारी के बारे में पता होना चाहिये वो है।:- Interest

  •  Khud Ki Website Bana Kar Paise Kaise Kamaye – Puri Jankari Hindi Me

जी हाँ दोस्तों आपको online work शुरू करने से पहले अपने interst के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है क्युकी interst नहीं होने पर आप अपने काम में success नहीं हो सकते जैसे

  1. शायरी and ग़ज़ल

  1. खाना बनाने का शोक

  1. हँसी मजाक (comedy)

  1. gk (gernal knowlegze)

  1. कहानिया

  1. cricket का शोक

  1. tips and tricks

  1. computer

  1. dance and singing

  1. इनके अलावा और कोई भी हो सकते है आपको जो भी सही लगे आप select कर सकते हो।

आपका Interest किस्मे है ये कैसे पता करे?

अगर आप अपने interest के बारे में नहीं जान पा रहे है तो मै आपको इसका एक आसान सा तरीका बताता हूँ आप अपने दिमाग पर जोर दे कर सोचो की आपको सबसे ज्यादा क्या पसंद है।

आप सबसे ज्यादा किसमें ध्यान देते हो इसमें आप अपने दोस्तों या घर वालो की मदद भी ले सकते है और वैसे भी ये कोई कठिन काम नहीं है हर कोई जानता है की उसे किस काम का ज्यादा शोक है अगर आप ये नहीं कर पा रहे हो या आप इसके बारे में और ज्यादा जानना चाहाते हो तो आप ये post पढ़े।

तो उम्मीद है आपने अपनी interest के बारे में पता कर लिया होगा अब मै आपको इन तरिकों के बारे में बताऊंगा की आप इनसे कैसे पैसे कमा सकते है।

1. Blog बना कर (Blogging)

onlineblogging se paise kamaye

Blog बना कर घर बैठे पैसे कैसे कमाये जा सकते है?

  1. सबसे पहले आपको www.blogger.com पर अपना blog बनाना है blog बनाना बहुत आसान है आप इस post की मदद से आसानी से blog बना सकते है।

  1. Blog बनाने के बारे में जानने के लिए यहाँ click करे 

  1. Blog बनाने के बाद आप इसमें अपनी पसंद की अच्छी सी Template upload कर ले क्युकी आपके blog की Template जितनी अच्छी होगी आपके visitors को उतनी ही पसंद आयेगी अपने blog की template कैसे change करे इसके लिए यहाँ click करे 

  1. Blog की template change करने के बाद इसमें अपने हिसाब से Widget set कर ले अगर आपको blog में widget लगाना नहीं आता तो ये post पढ़े Blog में widget add करने के लिए यहाँ click करे 

  1. अब अपने blog में अपने interest से related बढ़िया बढ़िया post share करे अगर आपको post लिखना नहीं आता तो comment कर मुझे बताये मै आपकी मदद करूँगा अपनी post में दूसरी post की link जरुर add करें।

सब कुछ करने के बाद आपको SEO की आवश्यकता होती है SEO यानी search engine optimization का काम हमारे blog को google search engine से जोड़ना होता है।

मै आपको blog को google search engine से जोड़ने का सबसे आसान तरीका बता रहा हूँ इस post में बताये सभी तरीके Follow करे आपका blog google search engine से जरुर जुड़ जायेगा और अगर आप ऐसा ना कर पाए तो comment में मुझे अपनी problem बताये।

  • Blog को Google, Bing, Yaahoo जैसे Search Engines से कैसे Submit करे Seo के लिए

अब मै मान लेता की आपने सब काम कर लिया यानी आपने blog भी बना लिया और उसमे post भी डाल दी तो अब आपको बताना है की अब blog से पैसे कैसे कमाये।

Blog से पैसे कैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ता है?

Blog से पैसे कमाने के लिए आपको अपना blog किसी ads दिखाने वाली website से जोड़ना होगा मै आपको यहाँ पर 2 websites के बारे में बताऊंगा।

1. Adsense

दोस्तों blog बनाने के बाद हमे पैसे कमाने के लिए अपने blog को adsense से जोड़ना होता है पर adsense की rules बहुत सख्त है आपको उनका पालन करना होगा वरना आपका adsense approve नहीं होगा तो आप अपने blog को adsense से जोड़ ले।

अगर आपको adsense के बारे में अधिक जानना हो तो Adsense के बारे में जानने के लिए यहाँ पर click करे और अगर किसी कारन से आपका AdSense approve नहीं होता तो आप Bidvertiser पर account बना कर अपने blog पर ads दिखा कर पैसे कमा सकते हो।

आपको एक बात बता दू की bidvertiser की कमाई adsense से थोड़ी कम है पर बिल्कुल कमाई ना होने से तो थोड़ी कमाई अच्छी है।

2. Bidvertiser

Bisvertiser एक website है जो adsense की तरह ही काम करती है और adsense की तरह ही हमे पैसे देती है दोनों में फर्क इतना है की adsense ज्यादा पैसा देती है और bidvertiser थोडा कम पैसा देती है।

अगर आपका AdSense approve नहीं हो रहा है तो आप bidvertiser पर account बना ले bidvertiser पर account बनाने के लिए यहाँ पर click करें Bidvertiser से पैसे कैसे कमाये Website या blog बना कर

2. Video Upload कर के (Youtube)

makey money on YouTube

 YouTube पर Video Upload कर के पैसे कैसे कमाये?

YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको Video बनानी है और YouTube पर upload करनी है ये blogging से भी ज्यादा सरल है मैंने YouTube से सम्बंधित बहुत सी post इस website पर upload कर रखी है।

आप मेरी website के search box में Youtube search करेंगे तो आपको YouTube की सारी जानकारी मिल जाएगी या फिर आप मेरी website की tags list में Youtube पर click कर के भी YouTube की जानकारी पा सकते है।

तो दोस्तों आप सब जान ही गए होंगे पर फिर भी मै आपको YouTube के बारे में थोडा और बता दू ताकि आपको किसी तरह की problem ना हो।

  1.  सबसे पहले 4-5 मिनट का Video बना ले।

  1. अब www.YouTube.com पर जा कर अपने gmail account से log in करे।

  1. अब आपको अपना video YouTube पर upload करना है YouTube पर Video Upload कैसे करना चाहिये इसके लिए यहाँ click करे

  1. 7-8 Video upload करने के बाद जब आपके videos पर कुछ views आ जाये तो आपको Video Monetize करनी है

  1. Video Monetize  करने के बाद आपको अपना YouTube account AdSense से जोड़ना है YouTube account को AdSense से जोड़ने के लिए यहाँ पर click करे YouTube पर Video को Monetize कैसे करे और adsense से कैसे जोड़े।

तो दोस्तों अब आप Youtube और Blogging दोनों के बारे में जान चुके हो और अगर और कुछ जानना है तो निचे comment में पूछ सकते हों।

  • YouTube Se Paise Kamane Ke 10 Aasan Tarike – Top 10 Ways

उम्मीद है आपको ये article पसंद आया होगा अगर हाँ तो इसे अपने सभी Friends के साथ social media पर शेयर जरुर करे ताकि आपकी वजह से किसी जरुरतमंद की help हो सके।

साथ ही आप हमारी website को सब्सक्राइब भी कर सकते है। इसके अलावा आप twitter, google+,and Facebook पर भी हमे Follow कर सकते है।

No comments:

Post a Comment