Featured Post

एंड्राइड मोबाइल के लिए 10 बेस्ट इंटरनेट ब्राउजर

आपने अपने एंड्रॉयड फोन में बहुत सारे इंटरनेट ब्राउजर्स का उपयोग किया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Android Phone के लिए Top 10 Internet...

Sunday, July 21, 2019

कैसे यूटयूब विडियो बनाएं

फिल्म करने की तैयारी करें

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 1

    1

    सुविधा के लिए वेबकैम का इस्तेमाल करें: स्मार्टफोन की तरह, पिछले पांच सालों में बने अधिकतर लैपटॉप के साथ इंटीग्रेटेड वेबकैम (मॉनिटर के ऊपर) होता है | वेबकैम की विडियो क्वालिटी स्टैण्डर्ड विडियो कैमरा से कम होती है, पर अगर आप स्मार्टफोन या कैमरा नहीं अफ्फोर्ड कर सकते तो इनसे काम चलाया जा सकता है |

    • अगर आपके कंप्यूटर में वेबकैम नहीं है, आप 600-700 रुपयों में एक खरीद कर इनस्टॉल कर सकते हैं |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 2

    2

    मोबिलिटी के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करें: मार्किट में मिलने वाले अधिकतर स्मार्टफोन तीन विडियो मेकिंग एसेंशियल के साथ आते हैं: विडियो रिकॉर्ड करने के लिए विडियो कैमरा, ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए माइक्रोफोन, और सब चीज़ों को स्टोर करने के लिए लार्ज हार्ड ड्राइव | जहाँ स्मार्टफोन पोर्टेबल होते हैं, ऑडियो और विजुअल क्वालिटी एक डेडिकेटेड विडियो कैमरा से कम होती है |

    • विडियोज़ बहुत सारा स्टोरेज स्पेस लेती हैं | रिकॉर्डिंग के बाद आपको अपने विडियो फ़ोन से ट्रान्सफर करने होंगे |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 3

    3

    हाई क्वालिटी फिल्मिंग के लिए विडियो कैमरा का इस्तेमाल करें: आप अमेज़न पर डीसेंट क्वालिटी विडियो कैमरा 3000 से कम कीमत में खरीद सकते हैं, या बहुत ही हाई क्वालिटी विडियो कैमरा 5000 रूपये में खरीद सकते हैं | विडियो कैमरा की डिस्प्ले क्वालिटी स्मार्टफोन या वेबकैम से बेहतर होती है |

    • अधिकतर मॉडर्न विडियो कैमरा के पास एक रिमूवेबल SD कार्ड होता है जिससे विडियो कैमरा से कंप्यूटर में ट्रान्सफर हो सकते हैं | खरीदने से पहले दो बार देख लें की कैमकॉर्डर में SD कार्ड है या नहीं |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 4

    4

    अपने कंप्यूटर मॉनिटर पर से कंटेंट रिकॉर्ड करें: इसके लिए आप थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी मदद से स्क्रीन रिकॉर्ड हो सके | अगर आप टुटोरिअल या विडियो गेम फुटेज रिकॉर्ड कर रहे हैं, तो आपको ये कार्यक्रम इस्तेमाल करना चाहिए |

    • कई प्रोग्राम आपको ये इजाज़त देते हैं की आप एक साथ कई विडियो रिकॉर्ड कर लें | अगर आप चाहें, तो आप पहले जिस वेबकैम की हमने चर्चा की थी उसकी मदद से आप फेसकेम (Facecam) सेट कर सकते हैं | ऐसा करके, आप मेन कंटेंट पर फेस कैम का ओवरले बना कर मेन कंटेंट को रिकॉर्ड कर सकते हैं | ऐसा वो स्ट्रीमर करते हैं, पर कई लोग इस तकनीक को यूटयूब विडियो बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं |

    • रिकॉर्डिंग के समय, पहले एक टेस्ट क्लिप बना कर देख लें की ऑडियो और विडियो दोनों सही से रिकॉर्ड हो रहे हैं या नहीं |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 5

    5

    एक डेडिकेटेड माइक्रोफोन खरीदने की सोचें: वैसे ये बहुत ज़रूरी नहीं है, लेकिन अच्छी साउंड क्वालिटी विडियो को अच्छा या बुरा बना सकता है; इसलिए अपने रिकॉर्डिंग आइटम के बिल्ट इन माइक्रोफोन पर भरोसा करना उचित नहीं होगा | अगर आप अपने रिकॉर्डिंग आइटम से मेल खाता ठीक ठाक दाम का माइक्रोफोन मिल जाता है, तो आपके विडियो की पूरी क्वालिटी बेहतर हो जाएगी |

    • कुछ विडियो कैमरा में एक डेडिकेटेड माइक्रोफोन और उनको साथ जोड़ने वाला सारा हार्डवेयर मोजूद होता है |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 6

    6

    स्क्रिप्ट लिखने की कोशिश करें: वैसे तो ये वैकल्पिक है, लेकिन विडियो की श्रेणी का फैसला करने से आपको इस बात का अंदाज़ा हो जायेगा की आपको कैसा विडियो रिकॉर्ड करना है | कभी कभार स्क्रिप्ट को देखने से आप ट्रैक पर रहेंगे, विडियो का स्ट्रक्चर सुधरेगा (ज्यादा प्रोफेशनल बनेगा) और आप कुछ भूलेंगें भी नहीं |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 7

    7

    विडियो के लिए किसी करंट ट्रेंड को चुनने की कोशिश करें: यूटयूब लाखों यूज़र्स के कई सारे विडियो होस्ट करता है, लेकिन कुछ विडियो के प्रकार ज्यादा लोकप्रिय होते हैं |:

    • विडियो ब्लोग्स, या “वलोग्स”, 10 मिनट से कम अवधि में एक नियमित तौर से अपडेटेड विडियो सीरीज होते हैं जिसमें बनाने वाला उसके मन में जो कुछ भी है वह सब ज़ाहिर करता है |

    • विडियो गेम- रिलेटेड विडियो एक अच्छी ट्रैफिक आकर्षित करते हैं, ख़ास तौर से अगर आप हाल की रिलीज़ के बारे में बात करते हैं |

    • टुटोरिअलस में आप किसी भी ऐसे विषय के बारे में बता सकते हैं जिसमें आपको पूरी जानकारी है |

    • मोंटेजस संगीत में सेट किये हुए, इमेजेज और विडियो क्लिप्स के विडियो होते हैं |

    • पैट विडियो हमेशा लोकप्रिय रहते हैं | इन्हें आम तौर पर किसी हैण्ड हेल्ड आइटम, जैसे स्मार्टफोन या कैमकॉर्डर से रिकॉर्ड किया जाता है | इसमें बनाने वाले का पैट कुछ फनी या दिल लुभाने वाला कर रहा होता है |

    • रिव्युस वो विडियो ब्लोग्स होते हैं जो किसी उत्पाद या सर्विस का रिव्यु करते हैं | अगर किसी भी चीज़ को रिव्यु करते समय आप मजाकिया और निंदक दोनों तो ज्यादा लोग उसे पसंद करेंगे |

    • कॉमेडी विडियोज़ में अलग अलग प्रकार के एप्रोच और स्टाइल इस्तेमाल होते हैं | ये अक्सर दोस्तों के साथ बनाये जाते हैं, और उनमें प्रैक्टिकल जोक्स, सिल्ली डांसिंग, स्क्रिप्टेड स्केचेस शामिल किये जा सकते हैं |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 8

    8

    निजी इस्तेमाल के लिए विडियो बनाना: अगर आप अपने अनुभवों को उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बाँटना चाहते हैं जो वहां नहीं है, तो यूटयूब दूरी मिटाने का एक बहुत आसान तरीका है |

    • अगर कोई फॅमिली इवेंट्स जैसे फॅमिली पिकनिक, वेडिंग और बर्थडे फिल्म करना चाहते हैं तो समय से पहले प्लान कर लें ताकि आपके पास एक रॉ विडियो हो जिसे आप एडिट कर यूटयूब पर अप्लोड कर सकें |

    • आप चाहें तो किसी विडियो को लॉक कर सकते हैं ताकि सिर्फ जिन लोगों के पास उसका URL (वेब एड्रेस) हो वह ही उसको देख सकें, पर इसकी कोई गेरेंटी नहीं है की उसे कोई और देख नहीं पायेगा | अपने विडियो का कंटेंट साफ़ सुथरा और यूटयूब के गाइडलाइन्स के मुताबिक बनाएं |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 9

    9

    कई अन्य विडियो से एक विडियो बनाएं: ये प्रैक्टिस उन विडियो क्लिप्स के साथ सही रहते हैं जो किसी एक यूटयूब यूज़र्स के नहीं है जैसे पुराने टीवी शोज और कार्टून्स के |

    • अगर आप इस तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको विडियो रिकॉर्डिंग इक्विपमेंट की ज़रुरत नहीं होगी, पर फिर भी आपको डाउनलोडेबल विडियो क्लिप्स के लिए सोर्स फाइल्स चाहिए होंगे

    • "रीमिक्स" विडियो अक्सर लीगल मुसीबतों में फंसी होती हैं | उन्हें बनाने के लिए आप किसी मुसीबत में नहीं फंसेंगे, लेकिन अगर उनमें इस्तेमाल की हुई ओरिजिनल क्लिप का कॉपीराइट होल्डर आपके विडियो को हटाने को कहेगा तो यूटयूब ऐसा तुरंत कर देगा |

2
विडियो फिल्म करना

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 10

    1

    ये देख लें की आपके पास बहुत सारी रौशनी हो: अगर मुमकिन हो, तो दिन में प्राकृतिक रौशनी में फिल्म बनाएं | अगर आप रात में विडियो बनाना चाहते हैं, तो थोड़ा सा लाइट रखें ताकि लोगों को दिखे की आप क्या कर रहे हैं |

    • अगर आप खुद को रिकॉर्ड कर रहे हैं, तो आपको रौशनी की तरफ मुंह करके बैठना चाहिए, और कैमरा का मुंह आपकी तरफ होना चाहिए |

    • ये चरण स्क्रीन कैप्चर विडियो के लिए लागू नहीं होता है |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 11

    2

    अपने कपड़ों का चयन सोच समझ कर करिए: अगर आपके पास कोई निर्धारित बैकग्राउंड है, तो उस रंग के कपड़े नहीं पहनें (मसलन, अगर दीवार काली है, तो काले या गहरे रंग के कपड़े नहीं पहनें |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 12

    3

    अपना बैकग्राउंड साफ़ रखें: अगर आपका बैकग्राउंड साफ़ नहीं है तो लोग सोचेंगे की आप अव्यवस्थित और गंदे हैं, और एक साफ़, प्रोफेशनल दिखने वाला बैकग्राउंड गंदे बैकग्राउंड से देखने में ज्यादा लुभावना लगता है |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 13

    4

    रिकॉर्डिंग शुरू करें: एक बार आपने विडियो के लिए आईडिया सोच लिया, वो सब कार्य करें जो विडियो को सेट अप कर के रिकॉर्ड करने में मदद करे |

    • आपको कई बार रिकॉर्ड करना पड़ सकता है | ये बिलकुल सामान्य है, ख़ास तौर से एक बिगिनर के लिए |

    • जितना आपको इस्तेमाल करना है उससे ज्यादा रिकॉर्ड करें | आप बाद में इन अधिक चीज़ों को निकाल सकते हैं; शुरू से ही टाइमिंग परफेक्ट बनाने के बारे में नहीं सोचें |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 14

    5

    जोर से और साफ़ बोलें: ये दोहरी तरह से काम करता है, आपकी ऑडियो क्वालिटी बरक़रार रखता है और लोगों का ध्यान भी आकर्षित करता है |

    • अगर आप माइक्रोफोन यूज़ कर रहे हैं, तो उसमें सीधे से बोलें | ये तब ज्यादा ज़रूरी होता है जब आप एक ऐसा रिकॉर्डिंग आइटम इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें बिल्ट इन माइक है |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 15

    6

    ध्यान दें की आप किस प्रकार की जानकारी दे रहे हैं: आप नहीं चाहेंगे की लोग जानें की आपका नाम, नंबर क्या है या आप कहाँ रहते हैं |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 16

    7

    जब आपका हो जाये रिकॉर्डिंग करना बंद कर दें: ध्यान से ये सुनिश्चित करें की आप अपने रिकॉर्डिंग आइटम पर Stop बटन दबा दें | ऐसा करने से आपकी रिकॉर्डिंग अपने आप सेव हो जाएगी |

3
डेस्कटॉप से यूटयूब पर अपलोड करना

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 17

    1

    अगर ज़रुरत लगे तो विडियो को कंप्यूटर पर ट्रान्सफर करें: अगर विडियो किसी कैमरा के SD कार्ड पर है, तो SD कार्ड को कंप्यूटर में प्लग इन करें, अगर खुद से नहीं खुले तो उसे खोलें, और विडियो को "DCIM" फोल्डर से कंप्यूटर में मूव करें |

    • आपके कंप्यूटर में हो सकता है SD कार्ड स्लॉट नहीं हो | अगर ऐसा है, तो आपको USB कार्ड रीडर की ज़रुरत होगी |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 18

    2

    यूटयूब खोलें: कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में से https://www.youtube.com/ पर जाएँ | इससे अगर आप लोग्ड इन हैं तो आपका यूटयूब होम पेज खुल जायेगा |

    • अगर आप यूटयूब में लोग्ड इन नहीं है तो, पेज के टॉप राईट कार्नर पर स्थित SIGN IN पर क्लिक करें, और फिर अपनी गूगल अकाउंट इनफार्मेशन डालें |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 19

    3

    "Upload" आइकॉन

    इमेज का टाइटल Android7videocamera.png

    पर क्लिक करें: ये आपको पेज के अप्पर राईट साइड पर मिलेगा | उस पर क्लिक करने से ड्राप डाउन मेनू सामने आएगी |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 20

    4

    क्लिक करें Upload video: ये भी ड्राप डाउन मेनू में होगा | इससे विडियो अपलोड पेज खुल जायेगा |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 21

    5

    क्लिक करें Select files to upload: ये पेज के बीच में है | इसे क्लिक करने से फाइल एक्स्प्लोरर (विंडोज) या फाइंडर (मैक) विंडो खुल जाएगी |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 22

    6

    अपना विडियो अपलोड करें: जो विडियो आप अपलोड करना चाहते हैं उसे एक बार क्लिक कर के अपलोड करें, उसके बाद आप विंडो के लोअर राईट साइड में स्थित Open पर क्लिक करें |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 23

    7

    डिस्क्रिप्शन और टाइटल ऐड करें: "Title" बॉक्स में विडियो का टाइटल ऐड करें, उसके बाद टाइटल के नीचे स्थित टेक्स्ट बॉक्स में डिस्क्रिप्शन (ऑप्शनल) लिखें |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 24

    8

    थंबनेल सेलेक्ट करें: पेज के लोअर राईट साइड पर स्थित थंबनेल में से एक क्लिक करके उसे अपने विडियो का थंबनेल बना लें |

    • आप Custom thumbnail को सेलेक्ट कर के कस्टम थंबनेल भी चुन सकते हैं |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 25

    9

    क्लिक करें Publish: ये पेज के अप्पर राईट कार्नर में स्थित एक ब्लू बट्टन होगा | ऐसा करने से आपका विडियो प्रोसेस होने के बाद यूटयूब पर अपलोड हो जायेगा |

    • आप पेज के ऊपर आ रही प्रोग्रेस बार को देख कर प्रोसेसिंग टाइम का अंदाज़ा लगा सकते हैं |

4
मोबाइल एप से यूटयूब पर अपलोड करना

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 26

    1

    यूटयूब खोलें: यूटयूब आइकॉन पर टैप करें, जो की यूटयूब के लोगो से मिलता जुलता है | इससे अगर आप लोग्ड इन हैं तो आप यूटयूब होम पेज खुल जायेगा |

    • अगर आप यूटयूब में लोग्ड इन नहीं है, तो आपको आगे बढ़ने से पहले अपना अकाउंट सेलेक्ट कर उसमें अपना ईमेल पासवर्ड डालना होगा |

    • अगर आप अपलोड करने से पहले विडियो में एडिटिंग का इरादा रखते हैं, तो आपको सबसे पहले उसे अपने कंप्यूटर पर ट्रान्सफर करके उसे वहां एडिट करना होगा | अगर ऐसा है, डेस्कटॉप से यूटयूब पर अपलोड करना पर फिर जाएँ |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 27

    2

    टैप करें "Upload"

    इमेज का टाइटल Android7videocamera.png

    आइकॉन: ये स्क्रीन के अप्पर राईट साइड में होगा | ऐसा करने से वह आपको अपलोड पेज पर ले जायेगा |

    • आपको आगे बढ़ने से पहले यूटयूब को आपके फ़ोन कैमरा, माइक्रोफोन, और कैमरा रोल का एक्सेस देना पड़ेगा |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 28

    3

    विडियो सेलेक्ट करें: जो विडियो आपको अपलोड करना है उसे टैप करें |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 29

    4

    अगर ज़रुरत लगे तो अपने विडियो को एडिट करें: आप विडियो बार के एंड्स को टैप कर लेफ्ट या राईट ड्रैग करके विडियो की लेंग्थ बदल सकते हैं, या फिर आपको स्क्रीन के नीचे स्थित प्रॉपर टैब पर जा कर आप विडियो का विजुअल प्रेजेंटेशन या म्यूजिक बदल सकते हैं |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 30

    5

    टैप करें NEXT: ये स्क्रीन के टॉप राईट कार्नर में होगा |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 31

    6

    विडियो टाइटल और डिस्क्रिप्शन ऐड करें: "Title" बॉक्स में अपने विडियो के लिए टाइटल टाइप करें, उसके बाद टाइटल के ठीक नीचे उसकी डिस्क्रिप्शन (ऑप्शनल) लिखें |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 32

    7

    टैप करें UPLOAD: ये स्क्रीन के टॉप राईट कार्नर में होगा | इसके बाद आपका विडियो यूटयूब पर अपलोड होने लगेगा |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 33

    8

    विडियो को यूटयूब पर अपलोड होने का इंतज़ार करें: एक बार विडियो लाइव हो गया, आप उसे अपने चैनल पर देख पायेंगे |

5
मोबाइल साईट (iOS) पर यूटयूब को अपलोड करना

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 34

    1

    फ़ोटोज़ एप को खोलें:शेयर आइकॉन को टैप करें | इससे आपके डिवाइस पर शेयरिंग मेनू खुल जाएगी |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 35

    2

    यूटयूब आइकॉन को प्रेस करें: (अगर आइकॉन वहां नहीं है, तो राईट में स्थित फर्स्ट रो पर जायें और MORE प्रेस करें | ध्यान दें की यूटयूब सेलेक्ट कर रखा हो) |

    • अगर आप यूटयूब में लोग्ड इन नहीं है, तो आपको आगे बढ़ने से पहले अपना अकाउंट सेलेक्ट कर उसमें अपना ईमेल पासवर्ड डालना होगा |

    • अगर आप अपलोड करने से पहले विडियो में एडिटिंग का इरादा रखते हैं, तो आपको सबसे पहले उसे अपने कंप्यूटर पर ट्रान्सफर करके उसे वहां एडिट करना होगा | अगर ऐसा है, डेस्कटॉप से यूटयूब पर अपलोड करना पर फिर जाएँ |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 36

    3

    अपने विडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन, क्वालिटी, प्राइवेसी इत्यादि इंटर करें |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 37

    4

    "Upload" या "Publish" आइकॉन पर टैप करें: ये स्क्रीन के अपर राईट साइड में होगा | ऐसा करने से विडियो यूटयूब पर अपलोड हो जायेगा |

  1. इमेज का टाइटल Make a YouTube Video Step 38

    5

    विडियो को यूटयूब पर अपलोड होने का इंतज़ार करें: एक बार विडियो लाइव हो गया, आप उसे अपने चैनल पर देख सकते हैं |

सलाह

  • अगर आपको इस्तेमाल के बारे में नहीं मालूम है तो ज्यादा महंगा कैमरा ( उदहारण, DSLR) खरीदने से परहेज़ करें |

  • ये मत सोचें की आप रातों रात मशहूर हो जायेंगा | यूटयूब पर आपके जैसे लाखों चैनल होंगे तो आपकी क्षमता को पहचानने में लोगों को समय लगेगा |

  • अपने चैनल के बारे में और विडियो के दौरान- खास तौर से लाइव स्ट्रीम शूट करते समय- पॉजिटिव रहने से ज्यादा लोग आपके विडियो देखने के लिए प्रेरित होंगे |

चेतावनी

  • दूसरे लोगों का कंटेंट नहीं चुराएं |

  • यूज़र क्रिएटेड कंटेंट जैसी और वेबसाइट की ही तरह, यूटयूब पर भी आपको बुल्लीज़, ट्रोल और ऐसे कई लोग मिलेंगे जो आपको नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे | अगर आप उन्हें इग्नोर नहीं कर पाएं, तो आप अपने विडियो पर कमेंट डिसेबल कर सकते हैं |

No comments:

Post a Comment