आपने अपने एंड्रॉयड फोन में बहुत सारे इंटरनेट ब्राउजर्स का उपयोग किया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Android Phone के लिए Top 10 Internet Browser कौन-कौन से हैं? अगर नहीं तो इस सवाल का जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है। इस पोस्ट में हम आपको Android Mobile के लिए 10 Best Internet Browsers के बारे में विस्तार से बताएंगे। चलिए जानते हैं, मोबाइल फोन के लिए 10 सबसे बढ़िया इंटरनेट ब्राउजर – 10 Best Internet Browser for Android in Hindi.
Android Mobile में डिफ़ॉल्ट रूप से गूगल अकाउंट के साथ क्रोम ब्राउज़र
मिलता है। लेकिन यह सर्वश्रेष्ठ नहीं है, बहुत से लोग इसे पसंद नहीं करते
हैं और दूसरे इंटरनेट ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं।
गूगल प्ले स्टोर पर इंटरनेट ब्राउजर्स का खजाना है। जहां से आप
अपना पसंदीदा इंटरनेट ब्राउजर डाउनलोड कर सकते हैं और अपने एंड्रॉयड फोन
में उपयोग कर सकते हैं।
गूगल से भी बेहतर है ये सर्च इंजन, जरूर ट्राई करें?
लेकिन एंड्राइड ब्राउज़र होने के बावजूद इनमें से सिर्फ कुछ ही ब्राउज़र बढ़िया है। जिनके बारे में हम आपको यहां पर बताने वाले हैं।
आइए जानते हैं, Android Phone के लिए सबसे अच्छा इंटरनेट ब्राउजर कौनसा है?
विषय - सूची
Android Phone के लिए Top 10 Internet Browsers
मोबाइल फोन के लिए सबसे अच्छा इंटरनेट ब्राउजर, स्मार्टफोन के लिए सबसे
बढ़िया इंटरनेट ब्राउजर कौन सा है। Mobile phone ke liye sabse achha
internet browser konsa hai, Smartphone users ke liye top 10 best
internet browsers in hindi.
चाहे मोबाइल हो या लैपटॉप, डिवाइस के लिए अधिकतर उपयोगकर्ता गूगल क्रोम
ब्राउज़र को ही पसंद करता है। लोग बाकी इंटरनेट ब्राउज़र्स की तुलना में
क्रोम ब्राउजर पर ज्यादा ट्रस्ट करते हैं।
Android phone पर अब तक क्रोम ब्राउज़र को 1.4 बिलियन बार डाउनलोड किया
जा चुका है। उसके बावजूद भी इसे 4.3 rating मिली हुई है। जिससे हम अंदाजा
लगा सकते हैं कि यह ब्राउज़र कितना बेहतर है।
अधिकांश उपयोगकर्ताओं के लिए क्रोम ब्राउज़र सबसे अच्छा एंड्रॉयड
ब्राउज़र है। लेकिन इसकी एक सबसे बड़ी कमी है आप इस पर एक्सटेंशन नहीं जोड़
सकते हैं।
Mozilla Firefox प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए सबसे बेस्ट ब्राउज़र
है।अधिकतर यूजर्स प्राइवेसी के लिए गूगल क्रोम और ओपेरा ब्राउजर पर छोड़कर
मोज़िला फायरफॉक्स ब्राउजर का उपयोग करते हैं।
यदि आप उस व्यक्ति की तरह हैं जो यह तय करना चाहता है कि आपके ब्राउज़र
में tabs कैसे प्रदर्शित करते हैं, हर चीज का रंग कैसा होना चाहिए और आपको
अधिक सुविधा चाहिए तो फायरफॉक्स ब्राउजर आपके लिए ही है।
Opera browser का data saver feature इसे बागी ब्राउज़र से अलग करता है।
अगर आप अपने internet data की बचत करना चाहते हैं तो यह ब्राउज़र आपके लिए
ही है।
ओपेरा ब्राउजर सबसे तेज इंटरनेट ब्राउज़रों में से एक है। यह निशुल्क
वीपीएन प्रदान करता है लेकिन इसकी एक समस्या है, इसका इंटरफेस बागी
ब्राउज़र की तुलना में हार्ड है।
यह माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिशियल इंटरनेट ब्राउज़र है। यह विंडोज कंप्यूटर के
लिए बेस्ट ब्राउजर है, इसका मोबाइल संस्करण भी बेहतर सर्विस प्रदान करता
है।
यह ब्राउजर भी एड ब्लॉकर, ट्रांसलेशन सर्विस, पासवर्ड मैनेजर और न्यूज़
गार्ड जैसी सर्विस प्रदान करता है। इसको भी गूगल प्ले स्टोर पर क्रोम
ब्राउज़र की तरह 4.3 रेटिंग मिली हुई है।
DuckDuckGo प्राइवेसी के मामले में सबसे बेहतरीन सर्च इंजन है। लेकिन
इसके पास अपने प्रतिद्वंद्वियों की तरह सभी प्रकार की सेवाएं और प्रोडक्ट
नहीं है। लेकिन इसका Android Browser लाजवाब है।
इसके एंड्राइड ब्राउज़र को उपयोगकर्ताओं ने गूगल प्ले स्टोर पर सबसे
ज्यादा रेटिंग दी है। लगभग 5 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किए जाने के बाद
भी इसकी रेटिंग 4.7 है जो कि बहुत ज्यादा है।
बहुत से उपयोगकर्ताओं का मानना है कि DuckDuckGo गूगल से भी बेहतर है।
यह सभी प्रकार के विज्ञापनों को खत्म कर देता है। यदि आप अपने वाईफाई
नेटवर्क पर सिर्फ देना चाहते हैं तो यह ब्राउज़र आपके लिए ही है।
CM Browser बहुत ही Fast & Secure Browser है। यह आपके द्वारा की गई
एक्टिविटीज को ट्रैक नहीं करता है। यह ब्राउज़र ऑफलाइन होने के बाद सभी
data डाटा को automatically delete कर देता है।
अगर आप इंटरनेट सिक्योरिटी को लेकर चिंतित है तो आपको इस ब्राउज़र का
उपयोग करना चाहिए। शिक्षित होने के साथ-साथ इस ब्राउज़र की स्पीड बहुत
अच्छी है।
डॉल्फिन ब्राउजर में एंड्राइड डिवाइस अपाचे सफलता पाई है। इसमें
सुविधाओं का एक अच्छा सेट मिलता है। जिसमें थिमिंग, फ्लैश सपोर्ट, एड-ब्लॉक
और कई अन्य फीचर मिलते हैं।
सबसे अच्छी बात यह है कि यह ब्राउज़र Add on Extension वे सपोर्ट करता
है। हां यह एक विकल्प के रूप में बहुत आकर्षक नहीं है लेकिन यह एक बहुत ही
अच्छा इंटरनेट ब्राउजर है।
8. Brave Browser
Brave Browser नए
और Best Internet Browsers में से एक है। जिसे मुख्यतः सिक्योरिटी के लिए
बनाया गया है। यह एक एड ब्लॉक कर ब्राउज़र है, इसमें कई तरह की विशेषताएं
हैं।
यह ads एवं सभी प्रकार की कुकीज को ब्लॉक कर सकता है, मैलवेयर स्क्रिप्ट
को ब्लॉक कर सकता है। यह ब्राउज़र हर एक वेबसाइट को HTTPS के साथ ओपन करता
है।
ब्रेव ब्राउजर उपयोग करने के क्या-क्या फायदे हैं उसकी जानकारी यहां है,
Brave Browser का इस्तेमाल करने के क्या-क्या फायदे हैं?
यह ब्राउज़र न्यूज़ द्वारा सर्च की गई क्वारी को ट्रक नहीं करता है, अगर
आप चाहते हो कि आपकी ब्राउज़र एक्टिविटी को कोई ना देखे तो आप इस ब्राउज़र
का उपयोग कर सकते हैं।
UC Browser मोबाइल उपयोगकर्ताओं द्वारा सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने
वाला इंटरनेट ब्राउजर है। यह बाकी सभी इंटरनेट ब्राउज़र की तुलना में अधिक
सुविधाएं प्रदान करता है। साथ ही फास्ट डाउनलोडिंग सेवा भी देता है।
लेकिन इसकी एक सबसे बड़ी कमी है, पिछले कुछ समय से यूसी ब्राउजर एडल्ट
कंटेंट को बढ़ावा दे रहा है जो कि 18 से कम उम्र के बच्चों के लिए खतरनाक
है।
इसीलिए फीचर्स के हिसाब से यूसी ब्राउजर बेस्ट है लेकिन एडल्ट कंटेंट की
वजह से ही एक बहुत ही बेकार ब्राउज़र, अगर आप 18+ के है तो ही इसका उपयोग
करें।
इस ब्राउज़र को इस लिस्ट में देखकर आपको अजीब लग सकता है, लेकिन इससे भी
ज्यादा अजीब आपको तब लगेगा जब आप जानोगे कि इस ब्राउज़र को 1 बिलियन से भी
ज्यादा बार डाउनलोड किए जाने के बावजूद इसे 4.4 की रेटिंग मिली हुई है।
जी हां, इस ब्राउज़र को 10 हजार लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है उसके
बावजूद इसे 4.4 रेटिंग प्राप्त है। यह ब्राउज़र सैमसंग मोबाइल मालिकों के
लिए सर्वश्रेष्ठ हो सकता है।
निष्कर्ष,
यहां एक सवाल उठता है कि हमने Android Phone के लिए Best Internet
Browsers की इस लिस्ट को कैसे बनाया? तो मैं आपको बता देना चाहता हूं इस
लिस्ट को बनाने के लिए हमने एंड्राइड ब्राउजर एप्स क्रिएटिंग और डाउनलोडिंग
को ध्यान में रखा।
डाउनलोड किए गए नंबर्स और रेटिंग के हिसाब से हमें इस लिस्ट में शामिल
किया है। हो सकता है आपने इनमें से कई ब्राउज़रो का उपयोग पहले से कर लिया
होगा, लेकिन जिसका नहीं किया है उसका उपयोग जरूर करके देखें।
यह भी पढ़ें,
गूगल क्रोम ब्राउज़र में अपनी पसंद की भाषा कैसे सेट करें?
12 Interesting Websites: आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
क्रिकेट की दुनिया में जहां कुछ बल्लेबाज 30 से भी ज्यादा बार शून्य पर
आउट हो चुके हैं, वहीं कुछ बल्लेबाज ऐसे भी हैं जो कभी जीरो पर आउट ही नहीं
हुयें। आपको विश्वास नहीं होगा लेकिन ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो कभी भी 0 पर
Out नहीं हुए हैं। इस पोस्ट में हम आपको ऐसे 10 क्रिकेट बल्लेबाजों के बारे
में बताने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं, 10 क्रिकेट बल्लेबाज जो कभी जीरो पर आउट नहीं हुए –
10 Cricket Batsman of World Who Never Get Out on Zero in Hindi.
दुनिया में क्रिकेट सबसे अधिक लोकप्रिय खेल है। जब क्रिकेट खिलाड़ी
मैदान में उतरते हैं तो कई रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं। कई खिलाड़ियों
द्वारा विश्वास ना किए जाने वाले कारनामें होते हैं।
कोई लगातार zero पर out होने का रिकॉर्ड बनाता है तो कोई अपने पूरे
कैरियर में कभी जीरो पर आउट ही नहीं होता है। ऐसे खिलाड़ी जब भी मैदान में
उतरते हैं तो उनके बल्ले से रन ही बरसते हैं।
क्रिकेट के बारे में 10 रोचक और दिलचस्प तथ्य
क्रिकेट खेल का रोमांस तब और भी बढ़ जाता है जब कोई क्रिकेट टीम हारे
हुए मैच को जीत जाती है या जीते हुए मैच को हार जाती है। क्रिकेट में ऐसे
कई कारनामे देखने को मिलते हैं।
अपने पूरे क्रिकेट कैरियर में कभी जीरो पर आउट ना होना, अपने आप में एक
बड़ा रिकॉर्ड है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में
जो कभी 0 पर आउट नहीं हुयें।
विषय - सूची
(
)
क्रिकेट के इतिहास में कभी जीरो पर आउट ना होने वाले 10 बल्लेबाज
Cricket इतिहास में अपने पूरे कैरियर में किसी बल्लेबाज का शून्य पर आउट
ना होना लगभग नामुमकिन सा लगता है। लेकिन यह सच है और ऐसा करने वाला कोई
एक नहीं बल्कि कई बैट्समैन है।
10 Batsman Who Never Get Out on Zero in Hindi:
1. राहुल द्रविड़
भारत के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। वो दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेट प्लेयर है जो 173 इनिंग खेलने के बावजूद भी जीरो पर आउट नहीं हुए।
2. सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट का भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम पर अनेक रिकार्ड
दर्ज है। उनके नाम एक अनोखा रिकार्ड यह भी शामिल है कि वह लगातार 136 इनिंग में कभी जीरो रन पर आउट नहीं हुये।
3. एलेक स्टीवर्ट
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एलेक स्टीवर्ट अपने समय के महान खिलाड़ी थे।
वह अपनी टीम के दिग्गज बल्लेबाज और विकेटकीपर थे। वो दुनिया के तीसरे ऐसे
खिलाड़ी हैं जो लगातार 135 इनिंग में Zero पर Out नहीं हुए।
4. कार्ल हूपर
वेस्ट इंडीज क्रिकेट प्लेयर कार्ल हूपर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर शामिल
है। वो अपने समय के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके नाम भी लगातार 122 इनिंग होने के बावजूद जीरो पर आउट होने का रिकार्ड दर्ज है।
5. जेरेमी कोनी
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी जेरेमी कूनी भी ऐसे महान खिलाड़ी जो अपने
कैरियर में कभी जीरो पर आउट नहीं हुए। उन्होंने 0 पर Out हुए बिना 117 इनिंग खेली, ऐसा करने वाले वो दुनिया के 5वें खिलाड़ी हैं।
6. केप्लर वेसल्स
केप्लर वेसल्स ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया
दोनों की तरफ से क्रिकेट मैच खेले, मगर कभी शून्य पर आउट नहीं हुए।
उन्होंने कुल 109 वनडे मैच खेले और कभी जीरो पर आउट नहीं हुए।
7. समीउल्लाह शेनवारी
अफगानिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज समीउल्लाह शेनवारी के नाम भी वनडे
क्रिकेट में कभी शून्य पर आउट ना होने का रिकॉर्ड दर्ज है। समीउल्लाह ने
अफगानिस्तान की तरफ से 71 मैच खेले पर कभी शून्य पर आउट नहीं हुए।
8. जैक्स रुडोल्फ
साउथ अफ्रीका के जैक्स रोडलफ एक बेहतरीन बल्लेबाज थे। जैक्स ने 45 वनडे खेले और 1174 रन बनाए, पर कभी शून्य पर आउट नहीं हुए।
9. यशपाल शर्मा
भारत के इस पूर्व बल्लेबाज का नाम भी जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल है। उन्होंने लगभग 42 मैच खेले और 833 रन बनाए और कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए।
10. ब्रैंडन पॉल नेश
वेस्टइंडीज के ब्रैंडन पोल विश्व के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी हैं। साल 2008 से लेकर 2011 तक 40 पारियों में 1207 रन बनाए पर कभी जीरो पर आउट नहीं हुए।
ये 10 बल्लेबाज थे जो क्रिकेट के इतिहास में कभी जीरो पर आउट नहीं हुए और अपने दमदार बल्लेबाजी के बल पर अपनी टीम को जीत दिलाई।
निष्कर्ष,
अपने पूरे क्रिकेट कैरियर में बल्लेबाज का कभी शून्य पर आउट ना होना
अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। वरना यहां ऐसे भी प्लेयर हैं जो
लगातार पांच बार से ज्यादा 0 पर आउट हो चुके हैं।
ऐसा नहीं है कि जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज महान नहीं है। विराट
कोहली दुनिया के टॉप बल्लेबाज हैं मगर वो भी लगातार कई बार Zero पर आउट हो
चुके है।
यह भी पढ़ें,
लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें – पूरी जानकारी
क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाली टॉप 10 टेक्नोलॉजी
अगर आपको पोस्ट में दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
WiFi क्या है और यह काम कैसे करता है? के बारे में आप जानते ही होंगे। लेकिन आज हम आपको WiFi 6 के
बारे में बताने वाले हैं। वाईफाई 6 वायरलेस तकनीकी (Wireless technology)
की अगली पीढ़ी (Next generation) है, जिसका उपभोक्ता बेसब्री से इंतजार कर
रहे हैं। मतलब वाईफाई तेज होने वाला है। आइए जानते हैं, Wi-Fi 6 क्या है और ये कितना तेज है? What is WiFi 6 in Hindi.
फास्ट इंटरनेट की मांग तेजी से बढ़ रही है। वीडियो, ब्लॉग पोस्ट, वेब
लेख, यूट्यूब, गेम हर जगह इंटरनेट की Fast Internet Speed की मांग की जा
रही है।
वाईफाई की अगली पीढ़ी, जिसे वाईफाई 6 के रूप में जाना जाता है, केवल एक
साधारण गति का बढ़ावा नहीं है। इसका प्रभाव अधिक बारीक होगा। उम्मीद की जा
रही है कि हमें अधिक से अधिक इंटरनेट स्पीड मिले
गी।
फ्री वाई-फाई नेटवर्क उपयोग करने के फायदे और नुकसान
वाईफाई 6 इस समय आने वाला है और यह एक अच्छा मौका है कि आप को इस बारे
में जान लेना चाहिए। क्योंकि आने वाले दिनों में यह आपके फोन में होगा।
विषय - सूची
Wi-Fi 6 क्या है?
WiFi 6 वायरलेस तकनीकी (WiFi Technology) में अगली पीढ़ी का मानक (Next
generation standard) है। वाईफाई 6 को “AX WiFi” और “802.11ax WiFi” के रूप
में भी जाना जाता है।
यह है वर्तमान 802.11ac WiFi मानक को बनाता और सुधारता है। मूल रूप से,
वाईफाई 6 को दुनिया में उपकरणों की बढ़ती संख्या के जवाब में बना गया है।
WiFi 6 वाईफाई राउटर के लिए एक अपग्रेड अपडेट है ने की सामान्य रूप से वाईफाई सेवा का अपग्रेड।
जैसे कि अगर आपके पास एक वीआर डिवाइस और कई स्मार्टफोन होम डिवाइस है तो
वाईफाई 6 राउटर आपके लिए सबसे अच्छा वाईफाई राउटर साबित हो सकता है।
WiFi 6 कितना तेज है?
हमेशा की तरह नवीनतम वाईफाई मानक तेजी से डाटा ट्रांसफर गति प्रदान करता है। वाईफाई 6 की स्पीड वाईफाई 5 से कहीं अधिक होगी।
वाईफाई 6 की स्पीड 9.6 Gbps होगी। वाईफाई 5 पर यह 3.5 जीबीपीएस से ऊपर थी। इसे उपकरणों के पूरे नेटवर्क में विभाजित किया जा सकता है।
WiFi 6 के फायदे (WiFi 6 Advantages in Hindi)
वाईफाई 6 कनेक्टेड डिवाइसों को उच्च गति और कम विलंबता के लिए बैटरी जीवन को सुरक्षित करें मदद करेगा।
कम बिजली के प्रयोग पर उपकरण सुचारू रूप से चलेंगे।
मोबाइल का बैटरी चार्ज लगभग ना के बराबर खत्म होगा।
भीड़भाड़ वाले इलाकों में बेहतर प्रदर्शन मिलेगा।
सभी उपकरणों को लंबा बैटरी जीवन मिलेगा।
वाईफाई से आने के बाद वीडियो ट्रैफिक लगभग 22% बढ़ने की उम्मीद है।
वाईफाई 6 में काफी हद तक इंटरनेट कनेक्शन में सुधार भी किया गया है।
WiFi 6 के नुकसान (Disadvantages in Hindi)
वाईफाई सिक्स राउटर थरथराट की आवाज ज्यादा होगी।
वाईफाई 6 अभी भी विकास के चरण में है।
यह कब तक बाजार में आएगा, अभी कुछ भी कहना गलत होगा।
WiFi 6 के आने के बाद टेक्नोलॉजी की दुनिया में बहुत ज्यादा फर्क देखने को मिलेगा। इंटरनेट की दुनिया काफी हद तक बदल जाएगी।
निष्कर्ष,
वाईफाई एलाइंस की उम्मीद है कि 2019 में ही वाईफाई 6 मानक पब्लिश कर
दिया जाएगा। आपको इसके बारे में बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।
अगर आप सोच रहे हैं कि आप को कैसे मिलेगा तो मैं आपको बता दूं कि भविष्य
में मिलने वाले वाईफाई राउटर, स्मार्टफोन, लैपटॉप, टेबलेट पुरानी वाईफाई
डिवाइस ओं में वाईफाई 6 मानक ही होगा।
इन्हें भी पढ़ें,
रेलवे स्टेशन पर फ्री वाईफाई का इस्तेमाल कैसे करे
WiFi का पासवर्ड कैसे बदले – How to Change Wifi Password in Hindi
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
क्या आप जानते हैं Dream11 क्या है?Dream11 कैसे खेले?Dream11 से पैसे कैसे कमायें? भारत में Dream11 गेम बहुत ज्यादा पॉपुलर है और बहुत से लोग इससे लाखों रुपए कमा रहे हैं। इस पोस्ट में हम आपको Dream11 क्या है और इस से पैसा कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी बता रहे हैं। तो चलिए जानते हैं, What is Dream11 and How to Earn Money from Dream11 in Hindi.
अगर आप क्रिकेट मैच देखने के शौकीन हैं तो आपको Dream11 App के बारे में
पता ही होगा। आपने महेंद्र सिंह धोनी को इसका ऐड करते हुए देखा भी होगा।
आज इस पोस्ट में हम आपको Dream 11 की पूरी जानकारी देने वाले हैं। इस
पोस्ट में आपको ड्रीम एलेवेन से जुड़े हर सवाल का जवाब मिल जाएगा।
मोबाइल फोन से पैसे कैसे कमाए – हिंदी जानकारी
सबसे पहले हम यह जानेंगे कि Dream11 क्या है? ताकि आपको सब कुछ सही से समझ आ सके।
Dream11 एक ऐसा Game है जो यूजर्स को fantasy sports games (क्रिकेट,
हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी और बास्केटबॉल) खेल कर पैसे कमाने की अनुमति देता है।
इसकी कंपनी की शुरुआत 2012 में हुई थी और अब 2019 में यह “Unicorn Club” में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय गेमिंग कंपनी बन गई है।
Dream11 अब भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय गेम बन चुका है। अब तक इसे 5
करोड़ से ज्यादा लोग ज्वाइन कर चुके हैं और हर रोज इसकी लोकप्रियता बढ़ रही
है।
Dream11 की वेबसाइट और मोबाइल एप दोनों उपलब्ध है। उपयोगकर्ता इन पर साइन अप कर गेम खेलना शुरू कर सकते हैं।
Dream11 से पैसे कैसे कमाए?
Dream11 game खेल कर आप लाखों रुपए कमा सकते हो। आपको बस Dream11 पर अकाउंट बनाकर अपनी टीम बनानी होती है।
Dream11 से पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ 2 काम करने है।
Dream11 पर अकाउंट बनाना।
Dream11 पर अपनी Team बनाना।
उसके बाद अगर आपकी टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और आपकी टीम जीत जाती है तो आप ₹25000 तक का नगद ईनाम जीत सकते हैं।
मैं यहां पर आपको Dream11 se paise kaise kamaye, Dream11 par
account kaise banaye, Dream11 par 100 rupees ka free Bonus kaise
milega, Dream11 team kaise banaye, Dream11 pointing system kaam kaise
karta hai? इस सबके बारे में डिटेल से बता रहा हूं।
Dream11 पर Register कैसे करें?
Dream11 पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है। आप अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी,
गूगल अकाउंट या फेसबुक अकाउंट के जरिए Dream11 पर Signup कर सकते हो।
Dream 11 पर Sign up करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें।
स्टेप 1:
सबसे पहले आपको Dream11 app download कर अपने स्मार्ट
फोन में इंस्टॉल करना होगा। यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी, आप
सीधे इसे नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
Dream11 application download & install करने के बाद इस एप को अपने फोन में ओपन करें।
अब नीचे Left side में “Have a Referral Code” ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3:
अब यहां पर आपको Register details fill कर अपना account बनाना है।
Invite code: यहां आपको ADMINQ10JK यह कोड डालना है। इससे आपको ₹100 का फ्री बोनस मिलेगा। (अगर आप ये code नहीं डालोगे तो आपको 100 रुपए का बोनस नहीं मिलेगा।)
Mobile number: यहां आप को अपना मोबाइल नंबर लिखना है।
Email: यहां पर आपको अपना ईमेल एड्रेस लिखना है।
Password: यहां आपको अपने Dream11 Account के लिए पासवर्ड सेट करना है।
Register: फाइनली रजिस्टर बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4:
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP password वाला मैसेज आएगा। आपके OTP पासवर्ड सबमिट करते ही आपको 100 रुपए का Free Bonus मिल जाएगा।
Dream11 ₹100 का Free Bonus कैसे मिलेगा?
Dream11 पर 100 रुपए का free bonus amount प्राप्त करने के लिए आपको Registration करते समय हमारा Promo Code (ADMINQ10JK) उपयोग करना होगा।
अगर आप इस प्रोमो कोड का उपयोग नहीं करते हैं तो आपको कोई बोनस नहीं
मिलेगा। अगर आप पहले से ही dream11 एप को डाउनलोड कर चुके हैं तो
भी इस प्रोमो कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए आप ड्रीम11 ऐप को ओपन करें और निम्न स्टेप फॉलो करें।
Top left में अपने Profile photo पर क्लिक करें।
अब My Rewards & Offers पर क्लिक करें।
उसके बाद Get Coupons बटन पर क्लिक करें।
अब Have a Coupon Code? पर क्लिक करें।
फिर ADMINQ10JK ये code enter करें।
Finally, Apply code ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपको ₹100 का फ्री क्रेडिट बोनस मिल जाएगा। इस तरह से आप हमारे
referral code का इस्तेमाल कर Rs 100 का Free Bonus प्राप्त कर सकते हैं।
Dream11 Game कैसे खेले?
Dream11 game खेलने के लिए सबसे पहले आपको अपनी टीम बनानी होगी। Dream11
team बनाते वक्त आपको 100 credit points मिलते हैं, आपको इनका ख्याल रखना
होगा।
आपको दोनों टीमों के खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ी चुनकर अपनी टीम बनानी
होगी। सभी खिलाड़ियों के अलग-अलग पॉइंट होते हैं, जो खिलाड़ी जितना ज्यादा
Valuable होगा उसके उतने ही ज्यादा पॉइंट होंगे।
आपको इन credit points का ख्याल रखते हुए टीम बनानी होती है। मान लीजिए
आप अपनी टीम में विराट कोहली को ले रहे हैं और उसकी कीमत 11 point है तो अब
आपके पास 100-11=89 points बचेंगे।
आपको इन पॉइंट्स में बाकी 10 खिलाड़ियों को चुनना होगा। कुल मिलाकर आपको
100 पॉइंट्स में 11 खिलाड़ियों को चुनना होता है। आपको वही खिलाड़ी लेने
हैं जो खेल रहे होते हैं।
कौन सा खिलाड़ी खेल रहा है और कौन सा नहीं? यह पता करना बहुत आसान है।
जब मैच शुरू होता है तो उसके 10-20 मिनट पहले ही प्लेयर के नाम के नीचे Playing और Not Playing लिखा हुआ आ जाता है।
इसके अलावा आप Cricbuzz.com
वेबसाइट पर भी मैच की जानकारी ले सकते हो। इस साइट पर भी 10 से 20 मिनट
पहले ही कौन-कौन से खिलाड़ी खेल रहे हैं के बारे में बता दिया जाता है।
चलिए मैं आपको बताता हूं कि dream11 पर टीम कैसे चुनते है।
Dream11 Team कैसे बनायें?
Dream11 पर टीम बनाना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले आप dream11 की
एप या वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें। Dream11 app पर login करने के बाद
Upcoming Matches में किसी एक पर क्लिक करें।
अब यहां पर आपको Wicket-keeper, Batsman, All rounder और Bowler यानी 4
कैटिगरीज में खिलाड़ियों को चुनना है। उसके बाद कप्तान और उपकप्तान चुनना
होगा।
Wicket keeper: सबसे पहले आपको अपनी टीम के लिए 1
विकेट कीपर select करना होगा। दोनों टीमों में से आपको जो विकेट कीपर
खिलाड़ी अच्छा लगे आप उसे चुन सकते हो।
Batsman: अभी यहां पर आपको अपनी टीम के लिए 3-5 बैट्समैन लेने होते हैं। आप दोनों टीमों में से बेस्ट बैट्समैन को चुन सकते हैं।
All rounder: ऑल राउंडर में आप 1-3 खिलाड़ियों को Pick कर सकते हो। अब दोनों टीमों में से अपने पसंद के ऑल राउंडर को चुन सकते हैं।
Bowler: बॉलिंग में आप कम से कम तीन और ज्यादा से
ज्यादा 5 बॉलर चुन सकते हैं। आपको दोनों टीमों के बॉलर्स को देखकर अच्छे
बॉलरों का चुनाव करना है।
अपनी टीम चुनने के बाद आपको अपनी पसंद के हिसाब से अपनी टीम के लिए Captain & Voice-captain का चुनाव करना होता है। याद रहे कप्तान के दुगने और उपकप्तान के डेड गुना पॉइंट मिलते हैं।
यहां पर दिए गए स्क्रीनशॉट में आप पूरी टीम, प्लेयर्स के पॉइंट, कैप्टन और वाइस कैप्टन को देख सकते हैं।
चलिए मैं आपको बताता हूं कि dream11 गेम में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कैसे और कितने points मिलते हैं।
Dream11 में Points कैसे मिलते हैं?
Dream11 गेम खेलने के लिए आपका यह समझना बहुत जरूरी है कि dream11
fantasy point system कैसे काम करता है? यहां पर मैं आपको Dream 11 point
system के बारे में अच्छे से Explain करके बता रहा हूं।
Batting Point System:
1. Run: +0.5
अगर आपका कोई प्लेयर रन ले रहा है तो 1 रन का आपको आधा पॉइंट मिलेगा। मतलब कि आपको 0.50 point मिलेगा।
2. Boundary Bonus: +0.5
अगर आपका कोई खिलाड़ी चौका मारता है तो आपको इसका 0.50 point extra
मिलेगा। मतलब आपको रनों के पॉइंट तो मिलेंगे ही साथ में बाउंड्री के पॉइंट
अलग से मिलेंगे।
3. Six Bonus: +1
अगर आपका कोई प्लेयर छक्का मारता है तो आपको इसका 1 point extra मिलता है।
4. Half-century Bonus: +4
अगर आपका कोई खिलाड़ी हाफ सेंचुरी लगाता है तो आपको इसके 4 points का अलग से बोनस मिल जाता है।
5. Century Bonus: +8
अगर आपका कोई प्लेयर शतक लगाता है तो आपको इसके extra bonus में 8 points मिलते हैं।
6. Dismissal for a duck: -2
अगर आपका बल्लेबाज एक भी गेंद का सामना किए बिना आउट हो जाता है (जो
आमतौर पर नॉन-स्ट्राइकर के छोर से बाहर निकलता है, लेकिन stumped या wide
delivery से run out हो जाता है।) उसके 2 point minus में यानी कम हो जाते
हैं।
Bowling Point System:
1. Wicket: +10
अगर आपका कोई खिलाड़ी 1 विकेट लेता है तो आप को उसके 10 point मिलते हैं।
2. 4 Wicket haul Bonus: +4
अगर आपका खिलाड़ी 4 विकेट ले लेता है तो आपको इसके 4 point अलग से मिलेंगे।
3. 5 Wicket haul Bonus: +8
अगर आपका खिलाड़ी 5 विकेट ले लेता है तो आपको इसके 8 point अलग से मिलेंगे।
4. Maiden over: +4
अगर आपका कोई खिलाड़ी मेडेन ओवर निकाल देता है यानी कि एक ओवर में एक भी रन नहीं देता है तो आपको इसके 4 point extra मिलते हैं।
Fielding Point System:
1. Catch: +4
अगर आपका कोई प्लेयर कैच पकड़ लेता है तो इसके आपको 4 point extra मिलते हैं।
2. Stumping/Run out: +6
अगर आपका विकेटकीपर स्टंपिंग करता है या कोई खिलाड़ी को Direct run out कर देता है तो इसके आपको 6 point मिलते हैं।
3. Run-out: +6 (+4 thrower, +2 catcher)
अगर दो खिलाड़ी किसी प्लेयर को रन आउट करते हैं तो थ्रो मारने वाले के 4 points और कैचर के 2 points extra मिलते हैं।
Economy Rate Point System:
1. Below 4 runs per over: +3
अगर आपका बॉलर एक ओवर में 2 से 4 रन दे रहा है तो आपको इसके 3 point extra मिलते हैं।
2. Between 4-4.99 runs per over: +2
अगर आपका बॉलर एक ओवर में 4 से 5 रन दे रहा है तो आपको इसके 2 पॉइंट एक्स्ट्रा मिलते हैं।
3. Between 5-6 runs per over: +1
अगर आपका कोई बॉलर एक ओवर में 5-6 रन दे रहा है तो आपको इसका 1 point extra मिलता है।
4. Between 9-10 runs per over: -1
अगर आपका कोई बॉलर एक और में 9 से 10 रन दे रहा है तो उसके पॉइंट में से -1 पॉइंट कम हो जाएगा।
5. Between 10.1-11 runs per over: -2
अगर आपका बॉलर एक ओवर में 10 से 11 रन दे रहा है तो उसके points में से -2 points कट जाएंगे।
6. Above 11 runs per over: -3
अगर आप का बॉलर एक ओवर में 11 से ज्यादा रन दे रहा है तो उसके points में से -3 points कम हो जाएंगे।
Strike Rate (Except Bowler):
1. Between 60-70 run per 100 balls: -1
अगर आपका कोई प्लेयर 100 बॉल पर 60 से 70 रन बनाकर खेल रहा है तो आप के प्लेयर का -1 प्वाइंट काट लिया जाएगा।
2. Between 50-59.9 runs per 100 balls: -2
अगर आपका कोई प्लेयर 100 बॉल पर 51 से 59 रन पर खेल रहा है तो उसके पॉइंट में से -2 पॉइंट कम कर दिए जायेंगे।
3. Between 50 runs per 100 balls: -3
अगर आपका प्लेयर 100 बॉल पर 50 रन की पारी खेल रहा है तो उसके points में से -3 points कम कर दिए जाएंगे।
Others (अन्य):
Captain के 2x और Voice-captain के 1.5x और starting 11 के +2 points मिलते हैं। चलो मैं आपको थोड़ा विस्तार से बता देता हूं।
अगर आपका कोई प्लेयर रन ले रहा है और वह आपका कप्तान है तो आपको उसके
0.50 point का दुगना यानी 1 point मिलेगा। अगर कोई खिलाड़ी 1 विकेट लेता है
और वह आपका कप्तान है तो आपको उसके 10 points का दुगना 20 points extra
मिलेंगे।
इसी तरह अगर आपका कोई खिलाड़ी रन ले रहा है और वह आपका वाइस कैप्टन है तो आपको उसके 0.50 point का एक तिहाई 0.75 point मिलेगा।
अगर कोई खिलाड़ी एक wicket लेता है और वह आपका वाइस कैप्टन है तो आपको उसके 10 points का एक तिहाई 15 points मिलेंगे।
इसके अलावा जब मैच शुरू होता है तो आपको हर एक खिलाड़ी से +2 extra bonus में free में मिलते हैं।
इस तरह से Dream11 का Fantasy Pointing System काम करता है, जिस पर आपको रैंक मिलती है।
Dream11 से Payment कैसे मिलता है?
आप Dream11 से जीता हुआ पैसा सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर
सकते हैं। इसकी प्रक्रिया (Process) बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको बस
निम्न स्टेप फॉलो करने है।
अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके My Balance ऑप्शन पर जाएं Winning
सेक्शन में Verify Now पर क्लिक करके अपने पैन कार्ड और बैंक अकाउंट की
डिटेल ऐड करें।
पहले आपको अपना Mobile Number और Email Address वेरीफाई करना होगा, उसके
बाद PAN Card verify करना होता है। इसके बाद आप अपनी Bank Account details
add करके पेमेंट ले सकते हैं।
निष्कर्ष,
इस पोस्ट में हमने Dream11 क्या है, Dream11 पर अकाउंट कैसे बनाएं,
Dream11 से पैसे कैसे कमाए, Dream11 प्वाइंट सिस्टम काम कैसे करता है,
Dream11 गेम कैसे खेले, Dream11 ₹100 का बोनस कैसे प्राप्त करें के बारे
में जाना।
मुझे पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Dream11 की
पूरी जानकारी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपको कोई सवाल पूछना हो तो आप नीचे
कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
यह गेम भारत में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम है। यह 2012 से चल रहा
है और बिल्कुल सच है। मैं भी इस गेम को खेलकर देख चुका हूं। यह वास्तव में
पैसे देता है।
यह भी पढ़ें,
ऑनलाइन घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए – आसान तरीके
खुद की वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिंदी में
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
जब भी Affiliate Program से पैसे कमाने की बात आती है तो ShareASale का
नाम जरूर आता है। यह एक बहुत ही पॉपुलर और Best Affiliate Marketplace है।
आज मैं आपको Shareasale affiliate program के बारे में विस्तार से बताऊंगा।
जैसे कि, Shareasale क्या है और इस से पैसे कैसे कमाए, How to Earn Money with ShareASale Affiliate Marketing Platform in Hindi. इस पोस्ट में आपको Shareasale से पैसे कमाने की पूरी जानकारी मिलेगी। तो चलिए जानते हैं, ShareASale Se Paise Kaise Kamaye – Step by Step Full Guide in Hindi.
Shareasale martplace में आपको हजारों Affiliate Network मिलेंगे, जिनको
अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Promote करके आप अधिक से अधिक पैसा कमा सकते हो।
Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
Shareasale से बहुत से ब्लॉगर लाखों रुपए कमा रहे हैं, मैंने भी इससे
हजारों रुपए कमाए है, इसलिए मैं यहां आपको इसके बारे में बता रहा हूं। आप
यहां पर मेरी earning देख सकते हैं।
अगर मैं कमा सकता हूं तो आप भी कमा सकते हैं। इस tutorial में आज मैं
आपको Shareasale affiliate marketing platform के बारे में अच्छे
से बताऊंगा।
इस guide को पढ़ने के बाद आप अगले 10 मिनट में Shareasale से पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।
विषय - सूची
(
)
ShareASale क्या है?
Shareasale एक affiliate marketing platform है। ये marketers के लिए top marketplace में से एक है। इसकी शुरुआत सन 2000 में हुई थी।
इस पर लगभग 5000+ affiliate merchant उपलब्ध है। कोई भी ब्लॉगर या
इंटरनेट मार्केटर इन affiliate programs को join कर promote करके
commission कमा सकता है।
यानी कि Shareasale बहुत सारे affiliate networks का एक platform है, और
कोई भी marketer इसके द्वारा कई affiliate program join कर पैसा कमाना
शुरू कर सकता है।
Shareasale 2 type customer service provide करता है, एक Merchant और दूसरा Affiliate, दोनों अलग अलग टाइप से साइन अप कर सकते हैं।
Shareasale से पैसे कमाने के बारे में जानने से पहले, आपका इन 4 terms के बारे में जानना जरूरी है।
Merchants: व्यापारी व्यवसाय के मालिक होते हैं जो
अपने affiliate program को सेट करते हैं, ताकि लोग commission के बदले में
उनके business को प्रमोट करें।
Affiliate Marketers: मेरे और आपके जैसे ब्लॉगर,
इंटरनेट मार्केटर या कोई भी उपयोगकर्ता जो अपने ब्लॉग, PPC या अन्य तरीकों
से affiliate program को प्रमोट करते हैं।
Affiliate Program: यह वह व्यवस्था है जिसमें व्यापारी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कमीशन प्रोवाइड करते हैं।
Affiliate Marketplace: एक मार्केटप्लस वो जगह है
जहां पर सहयोगी नए अवसरों की खोज करता है, और जहां पर विभिन्न प्रकार के कई
सारे affiliate merchant होते हैं।
Shareasale के अलावा और भी कई सारे affiliate marketplace है, जैसे ClickBank, CJ etc.
ShareASale से पैसे कैसे कमाए – हिंदी जानकारी
Shareasale affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको इस पर
account बनाना होगा और जब आपका account approve हो जाए तो आप इसके
affiliate program का उपयोग करना शुरू कर सकते हो।
आपको सभी affiliate programs के लिए अलग referral links, banners,
custom link, coupon code मिलेंगे। आप उनके जरिए affiliate products को
अपने ब्लॉग पर promote कर commission earn कर सकते हो।
Shareasale पर अकाउंट बनाने के लिए कोई special knowledge की जरूरत नहीं
है, लेकिन कुछ important points आपको ध्यान रखने हैं वरना आपका account
approved नहीं होगा।
यहां मैं आपको shareasale पर account बनाने की step by step with screenshot guideline share कर रहा हूं।
ShareASale पर Account कैसे बनाएं?
आप यहां पर दिए गए सभी स्टेप अच्छे से फॉलो करके Shareasale affiliate account के लिए apply कर सकते हैं।
स्टेप 1:
सबसे पहलेआप ShareASale Sign Up Page पर जाएं, इसके लिए यहां क्लिक करें।
Signup for a free ShareASale Account
उसके बाद निम्न स्टेप फॉलो करके जानकारी भरें।
Shareasale account के लिए Username चुने।
Shareasale account के लिए Password set करें।
अपना Country select करें।
Move on to Step 2 पर क्लिक करें।
स्टेप 2:
अब जो पेज ओपन होगा, उसमें आपको अपनी वेबसाइट का URL डालना है।
अपनी वेबसाइट का URL डालें।
अपनी साइट की Language select करें।
नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार YES और NO select करें।
Move on to step 3 पर क्लिक करें।
स्टेप 3:
इस सेक्शन में आपको अपना email address enter करना है।
अपना Email Address डालें।
Move on to step 4 पर क्लिक करें।
स्टेप 4:
यहां पर आपको अपनी Contact Information fill करनी है।
अपना नाम, पता, फोन नंबर इत्यादि दर्ज करें।
यहां पर आपको अपने marketing plans के बारे में बताना है, कि आप Shareasale program क्यों join करना चाहते हो।
बाकी स्क्रीनशॉट के अनुसार options tick करें।
Move on to step 5 पर क्लिक करें।
स्टेप 5:
अभी यहां पर आपको Minimum required delivery payment limit के लिए पूछा जाएगा। आप इस लिमिट को बाद में सेट कर सकते हैं।
Choose later पर क्लिक करें।
Complete Sign up बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6:
अब आपको User’s Terms of Agreement पढ़ने के लिए कहा जाएगा।
Terms पढ़ें और Accept करें।
उसके बाद Complete Application पर क्लिक करें।
स्टेप 7:
बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक ShareASale affiliate program के लिए apply
कर लिया है। अब आपके Email Inbox में एक मैसेज आएगा, जिसमें Confirm link
होगा।
Email Message में दिए लिंक पर क्लिक करके account confirm करें।
स्टेप 8:
आपके Account confirm करने पर “You have confirmed your account on ShareASale” का मैसेज दिखाई देगा।
अब Shareasale membership team आपके account का review करके आपको email
notification के जरिए बता देगी कि आपका अकाउंट approve हुआ है या नहीं।
आपको 1-2 दिन में जवाब मिल जाएगा। आपके अकाउंट के approve होने के बाद आप उसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हो।
ShareASale Affiliate Marketplace का उपयोग कैसे करें?
Shareasale affiliate marketing program का इस्तेमाल करना बहुत आसान है।
आपको इस पर दिए गए products में से अपनी site से related products वाले
affiliate program join कर उन्हें अपने ब्लॉग पर प्रमोट करना है।
उसके बाद जैसे ही आपकी वेबसाइट का कोई visitor आपकी affiliate link से product buy करेगा, आपको उसका तय कमीशन मिल जाएगा।
चलिए मैं आपको इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप स्क्रीनशॉट के साथ explain करके समझा देता हूं।
स्टेप 1:
सबसे पहले आप ShareASale Homepage पर जाएं।
Affiliate Login button पर क्लिक करें।
स्टेप 2:
अब यहां पर आप अपनी site content से related products वाले merchants को join कर सकते हो।
Top menu में Merchants >> Search for merchants पर जाएं।
उसके बाद Left sidebar में Categories select कर Merchants choose करें।
स्टेप 3:
उदाहरण के लिए, मेरे ब्लॉग पर Blogging, SEO, web hosting etc. topic पर
content लिखा जाता है तो मैं Blogging tools, SEO Tools, Web hosting
providers वाले merchants को choose कर सकता हूं।
Category select करने के बाद आपको merchants के सामने Join Program बटन पर क्लिक करना है।
Category select कर Join Program पर क्लिक करें।
Approval मिलने के बाद आप Get links पर क्लिक करके referral link प्राप्त कर सकते हो।
कुछ affiliate programs में automatically approval मिल जाता है और कुछ में manually approval मिलता है।
स्टेप 4:
अब जब आपके द्वारा जॉइन किए गए प्रोग्राम से आप को approval मिल जाएगा
तो आप Get Links पर क्लिक करके उसका referral link प्राप्त कर सकते हो।
Referral links आपको 3 type का मिलेगा। एक Text Links, Banners और Custom Link. आप अपने हिसाब से link type choose कर सकते हैं।
Referral links प्राप्त करने के बाद आप उसे अपने ब्लॉग पर promote करें और commission earn करना शुरू कर दें।
जहां कुछ affiliate programs per sell minimum $5 commission देते हैं
वहीं कुछ affiliate program (जैसे कि WP Engine) per sell 200% commission
provide करते हैं।
ShareASale affiliate program से कितनी Earning कर सकते हैं? ये आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक और ऑडियंस पर depend करता है कि आपको कितनी सेल मिल पाती हैं।
आपको जितनी ज्यादा sells मिलेंगी, इतना ज्यादा कमीशन मिलेगा और आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा पाओगे।
जब आप ShareASale minimum threshold limit $50 cross कर लो तो आप PayPal या अपने Bank Account में Payment ले सकते हो।
निष्कर्ष,
इस तरीके से आप ShareASale Affiliate marketplace का उपयोग करके पैसे
कमा सकते हो। मेरा यह Favorite affiliate platform है और इससे मैंने अच्छी
earning की है, और आप भी कर सकते हो।
मैंने यहां पर ShareASale क्या है, ShareASale से पैसे कैसे कमायें,
ShareASale का उपयोग कैसे करते हैं? इस सब के बारे में details से बताया
है।
उम्मीद करता हूं आपके जानकारी पसंद आएगी और अगर फिर भी आपको कोई confusing हो तो आप comment section में पूछ सकते हैं।
यह भी पढ़ें,
Google Adsense Vs Affiliate Marketing क्या Best है?
StudioPress Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए – हिंदी जानकारी
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
हमारी दुनिया में 5G दस्तक देने वाला है. अगले साल की शुरुआत तक कई देशों में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा की शुरुआत की जा सकती है.
इन देशों का दावा है कि इस सेवा के आ जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड दस से बीस गुना तक बढ़ जाएगी.
इसके
आने के बाद क्या हमारे जीवन में कोई बदलाव आएगा? क्या हम लोगों को फिर से
नया फ़ोन ख़रीदना होगा, जैसे 3G और 4G के वक़्त खरीदना पड़ा था?
क्या गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंच जाएगा?
5G के लिए स्मार्ट फ़ोन में नए चिप लगाने की ज़रूरत होगी
इन सभी के सवालों से पहले 5G से जुड़ी बुनियादी सवालों का जवाब जानना ज़रूरी है.
आख़िर 5G है क्या?
इसे
मोबाइल इंटरनेट की पांचवीं पीढ़ी माना जा रहा है, जिसकी स्पीड मौजूदा
इंटरनेट स्पीड से कहीं अधिक होगी. जिससे बड़े डेटा को आसानी से डाउनलोड और
अपलोड किया जा सकेगा.
इसकी पहुंची वर्तमान मोबाइल इंटरनेट से कहीं
अधिक और बेहतर होगी. यह तकनीक पूरी तरह से रेडियो स्पेक्ट्रम के बेहतर
इस्तेमाल का उदाहरण होगी और इससे एक साथ कई डिवाइस को इंटरनेट से जोड़ा जा
सकेगा.
तो हम क्या कर पाएंगे?
एक
मोबाइल डेटा एनालिटिक्स कंपनी ओपनसिग्नल से जुड़े लैन फॉग कहते हैं, "जो
भी हम लोग आज अपने मोबाइल से कर पा रहे हैं उसे और तेज़ और बेहतर तरीके से
कर पाएंगे. वीडियो की क्वालिटी बढ़ जाएगी, हाई स्पीड इंटरनेट शहर को
स्मार्ट बना देगा. और बहुत कुछ होगा, जो हम अभी सोच नहीं सकते हैं."
कल्पना
कीजिए राहत और बचाव कार्यों में लगो ड्रोन्स के झुंड की, या आग का जायज़ा
ले रहे, ट्रैफिक़ पर निगरानी रख रहे ड्रोन्स की जो आपस में बिना तारों के
जुड़े हैं और साथ ही साथ ज़मीन पर स्थित नियंत्रण केंद्रों के लगातार
संपर्क में हों.
स्वचालित कारें भी एक दूसरे से बेहतर संवाद कर पाएंगी और यातायात और मैप्स से जुड़ा डेटा लाइव साझा कर पाएंगी.
मेडिकल फैसिलिटी बेहतर हो जाएगी और भी बहुत कुछ होगा, जो हमारी दुनिया बदल देगा.
यह काम कैसे करेगा?
कई नई तकनीकें इस्तेमाल की जाएंगी लेकिन अभी तक 5जी के सभी प्रोटोकॉल तय नहीं किए गए हैं.
यह
हाई फ्रीक्वेंसी बैंड पर काम करेगा, 3.5GHz से 26GHz या उससे भी ज्यादा
पर. इस फ्रीक्वेंसी बैंड में वेव लेंथ छोटे होते हैं. लेकिन परेशानी यह है
कि छोटे वेव लेंथ को आसानी से रोका जा सकता है.
ऐसे में हो सकता है
कि इन मिलीमीटर तरंगों को प्रसारित करने के लिए कम ऊंचाई वाले टेलिफ़ोन
टावर लगाने पड़े जो एक दूसरे के अधिक नज़दीक होंगे.
इसके लिए कई
ट्रांसमीटर लगाने होंगे, जिस पर ख़र्च ज़्यादा आएगा और टेलिकॉम कंपनियां
निवेश और फ़ायदे पर सोच कर ही इसे भारत में शुरू करेंगी
.
हवाई जहाज़ में फ़ोन और इंटरनेट चलेगा कैसे?
फ़्री इंटरनेट, मुफ़्त नहीं मुक्त इंटरनेट है..
.
एक सॉफ्टवेयर जो इंटरनेट पर 'इस्लामिक स्टेट' का खात्मा कर देगा!
4G से कितना अलग होगा?
यह
पूरी तरह 4G तकनीक से अलग होगा. यह नई रेडियो तकनीक पर काम करेगा. हालांकि
शुरुआत में यह अपने ऑरिजिनल स्पीड में काम करेगा या नहीं, यह भी तय नहीं
है क्योंकि यह सबकुछ टेलिकॉम कंपनियां के निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर पर
निर्भर करता है.
फिलहाल 4जी पर सर्वाधिक स्पीड 45 एमबीपीएस तक की
मुमकिन है. चिप बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम का अनुमान है कि 5जी तकनीक इससे
10 से 20 गुना तक अधिक स्पीड हासिल कर सकती है.
आप एक हाई डेफ़िनिशन फ़िल्म को एक या दो मिनट में पूरा डाउनलोड करने की कल्पना कर सकते हैं.
कब तक 5G संभव?
अधिकतर
देशों में 5G साल 2020 तक लॉन्च हो जाएगा. हालांकि क़तर की एक कंपनी का
कहना है वो यह सेवा लॉन्च कर चुकी है, वहीं दक्षिण कोरिया अगले साल तक इस
सेवा की शुरुआत कर देगा.
चीन भी 2019 में 5G लॉन्च करने की योजना बना रहा है.
भारत में 5जी कब तक
लेकिन
भारत में 5जी आने में शायद अभी देर लगे. टेलीकॉम विशेषज्ञ आशुतोष सिन्हा
मानते हैं कि इस नई तकनीक के लिए ज़रूरी भारी निवेश करने से शायद भारतीय
कंपनियां बचें.
वो कहते हैं, "भारतीय टेलीकॉम बाज़ार बेहद
प्रतिस्पर्धी हो गया है. कंपनियां मुनाफ़ा नहीं कमा पा रही हैं. ऐसे में नई
तकनीक में निवेश करना कंपनियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो जाएगा."
सिन्हा
कहते हैं, "इसका एक पहलू ये भी है कि क्या ग्राहक अधिक पैसा चुकाने के लिए
तैयार हो पाएंगे. भारतीय बाज़ार में इस समय ग्राहकों को 4जी डेटा बेहद
सस्ते दामों पर मिल रहा है. ऐसे में वो 5 जी पर अधिक ख़र्च करेंगे या नहीं
ये देखने की बात होगी."
क्या फोन बदलना होगा?
शायद,
क्योंकि जब 4G आया था, तब फ़ोन बदलना पड़ा था. यह संभव है कि नए फ़ोन बिना
सिम के चलें. कई कंपनियां नई तकनीक पर काम कर रही है.
गांवों तक
इसकी पहुंच हो सकती है पर यह कितना फ़ायदेमंद होगी, यह कहना मुश्किल है
क्योंकि ग़रीब आबादी इस तकनीक पर ज़्यादा ख़र्च नहीं कर पाएगी.
सुविधा के लिए वेबकैम का इस्तेमाल करें: स्मार्टफोन की
तरह, पिछले पांच सालों में बने अधिकतर लैपटॉप के साथ इंटीग्रेटेड वेबकैम
(मॉनिटर के ऊपर) होता है | वेबकैम की विडियो क्वालिटी स्टैण्डर्ड विडियो
कैमरा से कम होती है, पर अगर आप स्मार्टफोन या कैमरा नहीं अफ्फोर्ड कर सकते
तो इनसे काम चलाया जा सकता है |
अगर आपके कंप्यूटर में वेबकैम नहीं है, आप 600-700 रुपयों में एक खरीद कर इनस्टॉल कर सकते हैं |
2
मोबिलिटी के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करें: मार्किट
में मिलने वाले अधिकतर स्मार्टफोन तीन विडियो मेकिंग एसेंशियल के साथ आते
हैं: विडियो रिकॉर्ड करने के लिए विडियो कैमरा, ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए
माइक्रोफोन, और सब चीज़ों को स्टोर करने के लिए लार्ज हार्ड ड्राइव | जहाँ
स्मार्टफोन पोर्टेबल होते हैं, ऑडियो और विजुअल क्वालिटी एक डेडिकेटेड
विडियो कैमरा से कम होती है |
विडियोज़ बहुत सारा स्टोरेज स्पेस लेती हैं | रिकॉर्डिंग के बाद आपको अपने विडियो फ़ोन से ट्रान्सफर करने होंगे |
3
हाई क्वालिटी फिल्मिंग के लिए विडियो कैमरा का इस्तेमाल करें:
आप अमेज़न पर डीसेंट क्वालिटी विडियो कैमरा 3000 से कम कीमत में खरीद सकते
हैं, या बहुत ही हाई क्वालिटी विडियो कैमरा 5000 रूपये में खरीद सकते हैं |
विडियो कैमरा की डिस्प्ले क्वालिटी स्मार्टफोन या वेबकैम से बेहतर होती है
|
अधिकतर मॉडर्न विडियो कैमरा के पास एक रिमूवेबल SD कार्ड होता है जिससे
विडियो कैमरा से कंप्यूटर में ट्रान्सफर हो सकते हैं | खरीदने से पहले दो
बार देख लें की कैमकॉर्डर में SD कार्ड है या नहीं |
4
अपने कंप्यूटर मॉनिटर पर से कंटेंट रिकॉर्ड करें: इसके
लिए आप थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी मदद से स्क्रीन
रिकॉर्ड हो सके | अगर आप टुटोरिअल या विडियो गेम फुटेज रिकॉर्ड कर रहे हैं,
तो आपको ये कार्यक्रम इस्तेमाल करना चाहिए |
कई प्रोग्राम आपको ये इजाज़त देते हैं की आप एक साथ कई विडियो रिकॉर्ड
कर लें | अगर आप चाहें, तो आप पहले जिस वेबकैम की हमने चर्चा की थी उसकी
मदद से आप फेसकेम (Facecam) सेट कर सकते हैं | ऐसा करके, आप मेन कंटेंट पर
फेस कैम का ओवरले बना कर मेन कंटेंट को रिकॉर्ड कर सकते हैं | ऐसा वो
स्ट्रीमर करते हैं, पर कई लोग इस तकनीक को यूटयूब विडियो बनाने के लिए
इस्तेमाल करते हैं |
रिकॉर्डिंग के समय, पहले एक टेस्ट क्लिप बना कर देख लें की ऑडियो और विडियो दोनों सही से रिकॉर्ड हो रहे हैं या नहीं |
5
एक डेडिकेटेड माइक्रोफोन खरीदने की सोचें: वैसे ये बहुत
ज़रूरी नहीं है, लेकिन अच्छी साउंड क्वालिटी विडियो को अच्छा या बुरा बना
सकता है; इसलिए अपने रिकॉर्डिंग आइटम के बिल्ट इन माइक्रोफोन पर भरोसा करना
उचित नहीं होगा | अगर आप अपने रिकॉर्डिंग आइटम से मेल खाता ठीक ठाक दाम का
माइक्रोफोन मिल जाता है, तो आपके विडियो की पूरी क्वालिटी बेहतर हो जाएगी |
कुछ विडियो कैमरा में एक डेडिकेटेड माइक्रोफोन और उनको साथ जोड़ने वाला सारा हार्डवेयर मोजूद होता है |
6
स्क्रिप्ट लिखने की कोशिश करें: वैसे तो ये वैकल्पिक
है, लेकिन विडियो की श्रेणी का फैसला करने से आपको इस बात का अंदाज़ा हो
जायेगा की आपको कैसा विडियो रिकॉर्ड करना है | कभी कभार स्क्रिप्ट को देखने
से आप ट्रैक पर रहेंगे, विडियो का स्ट्रक्चर सुधरेगा (ज्यादा प्रोफेशनल
बनेगा) और आप कुछ भूलेंगें भी नहीं |
7
विडियो के लिए किसी करंट ट्रेंड को चुनने की कोशिश करें: यूटयूब लाखों यूज़र्स के कई सारे विडियो होस्ट करता है, लेकिन कुछ विडियो के प्रकार ज्यादा लोकप्रिय होते हैं |:
विडियो ब्लोग्स, या “वलोग्स”, 10 मिनट से कम अवधि में एक नियमित तौर
से अपडेटेड विडियो सीरीज होते हैं जिसमें बनाने वाला उसके मन में जो कुछ
भी है वह सब ज़ाहिर करता है |
विडियो गेम- रिलेटेड विडियो एक अच्छी ट्रैफिक आकर्षित करते हैं, ख़ास तौर से अगर आप हाल की रिलीज़ के बारे में बात करते हैं |
टुटोरिअलस में आप किसी भी ऐसे विषय के बारे में बता सकते हैं जिसमें आपको पूरी जानकारी है |
मोंटेजस संगीत में सेट किये हुए, इमेजेज और विडियो क्लिप्स के विडियो होते हैं |
पैट विडियो हमेशा लोकप्रिय रहते हैं | इन्हें आम तौर पर किसी हैण्ड
हेल्ड आइटम, जैसे स्मार्टफोन या कैमकॉर्डर से रिकॉर्ड किया जाता है | इसमें
बनाने वाले का पैट कुछ फनी या दिल लुभाने वाला कर रहा होता है |
रिव्युस वो विडियो ब्लोग्स होते हैं जो किसी उत्पाद या सर्विस का
रिव्यु करते हैं | अगर किसी भी चीज़ को रिव्यु करते समय आप मजाकिया और
निंदक दोनों तो ज्यादा लोग उसे पसंद करेंगे |
कॉमेडी विडियोज़ में अलग अलग प्रकार के एप्रोच और स्टाइल इस्तेमाल
होते हैं | ये अक्सर दोस्तों के साथ बनाये जाते हैं, और उनमें प्रैक्टिकल
जोक्स, सिल्ली डांसिंग, स्क्रिप्टेड स्केचेस शामिल किये जा सकते हैं |
8
निजी इस्तेमाल के लिए विडियो बनाना: अगर आप अपने
अनुभवों को उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बाँटना चाहते हैं जो वहां
नहीं है, तो यूटयूब दूरी मिटाने का एक बहुत आसान तरीका है |
अगर कोई फॅमिली इवेंट्स जैसे फॅमिली पिकनिक, वेडिंग और बर्थडे फिल्म
करना चाहते हैं तो समय से पहले प्लान कर लें ताकि आपके पास एक रॉ विडियो हो
जिसे आप एडिट कर यूटयूब पर अप्लोड कर सकें |
आप चाहें तो किसी विडियो को लॉक कर सकते हैं ताकि सिर्फ जिन लोगों के
पास उसका URL (वेब एड्रेस) हो वह ही उसको देख सकें, पर इसकी कोई गेरेंटी
नहीं है की उसे कोई और देख नहीं पायेगा | अपने विडियो का कंटेंट साफ़ सुथरा
और यूटयूब के गाइडलाइन्स के मुताबिक बनाएं |
9
कई अन्य विडियो से एक विडियो बनाएं: ये प्रैक्टिस उन विडियो क्लिप्स के साथ सही रहते हैं जो किसी एक यूटयूब यूज़र्स के नहीं है जैसे पुराने टीवी शोज और कार्टून्स के |
अगर आप इस तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको विडियो रिकॉर्डिंग
इक्विपमेंट की ज़रुरत नहीं होगी, पर फिर भी आपको डाउनलोडेबल विडियो क्लिप्स
के लिए सोर्स फाइल्स चाहिए होंगे
"रीमिक्स" विडियो अक्सर लीगल मुसीबतों में फंसी होती हैं | उन्हें
बनाने के लिए आप किसी मुसीबत में नहीं फंसेंगे, लेकिन अगर उनमें इस्तेमाल
की हुई ओरिजिनल क्लिप का कॉपीराइट होल्डर आपके विडियो को हटाने को कहेगा तो
यूटयूब ऐसा तुरंत कर देगा |
2
विडियो फिल्म करना
1
ये देख लें की आपके पास बहुत सारी रौशनी हो: अगर मुमकिन
हो, तो दिन में प्राकृतिक रौशनी में फिल्म बनाएं | अगर आप रात में विडियो
बनाना चाहते हैं, तो थोड़ा सा लाइट रखें ताकि लोगों को दिखे की आप क्या कर
रहे हैं |
अगर आप खुद को रिकॉर्ड कर रहे हैं, तो आपको रौशनी की तरफ मुंह करके बैठना चाहिए, और कैमरा का मुंह आपकी तरफ होना चाहिए |
ये चरण स्क्रीन कैप्चर विडियो के लिए लागू नहीं होता है |
2
अपने कपड़ों का चयन सोच समझ कर करिए: अगर आपके पास कोई
निर्धारित बैकग्राउंड है, तो उस रंग के कपड़े नहीं पहनें (मसलन, अगर दीवार
काली है, तो काले या गहरे रंग के कपड़े नहीं पहनें |
3
अपना बैकग्राउंड साफ़ रखें: अगर आपका बैकग्राउंड साफ़
नहीं है तो लोग सोचेंगे की आप अव्यवस्थित और गंदे हैं, और एक साफ़,
प्रोफेशनल दिखने वाला बैकग्राउंड गंदे बैकग्राउंड से देखने में ज्यादा
लुभावना लगता है |
4
रिकॉर्डिंग शुरू करें: एक बार आपने विडियो के लिए आईडिया सोच लिया, वो सब कार्य करें जो विडियो को सेट अप कर के रिकॉर्ड करने में मदद करे |
आपको कई बार रिकॉर्ड करना पड़ सकता है | ये बिलकुल सामान्य है, ख़ास तौर से एक बिगिनर के लिए |
जितना आपको इस्तेमाल करना है उससे ज्यादा रिकॉर्ड करें | आप बाद में इन
अधिक चीज़ों को निकाल सकते हैं; शुरू से ही टाइमिंग परफेक्ट बनाने के बारे
में नहीं सोचें |
5
जोर से और साफ़ बोलें: ये दोहरी तरह से काम करता है, आपकी ऑडियो क्वालिटी बरक़रार रखता है और लोगों का ध्यान भी आकर्षित करता है |
अगर आप माइक्रोफोन यूज़ कर रहे हैं, तो उसमें सीधे से बोलें | ये तब
ज्यादा ज़रूरी होता है जब आप एक ऐसा रिकॉर्डिंग आइटम इस्तेमाल कर रहे हैं
जिसमें बिल्ट इन माइक है |
6
ध्यान दें की आप किस प्रकार की जानकारी दे रहे हैं: आप नहीं चाहेंगे की लोग जानें की आपका नाम, नंबर क्या है या आप कहाँ रहते हैं |
7
जब आपका हो जाये रिकॉर्डिंग करना बंद कर दें: ध्यान से ये सुनिश्चित करें की आप अपने रिकॉर्डिंग आइटम पर Stop बटन दबा दें | ऐसा करने से आपकी रिकॉर्डिंग अपने आप सेव हो जाएगी |
3
डेस्कटॉप से यूटयूब पर अपलोड करना
1
अगर ज़रुरत लगे तो विडियो को कंप्यूटर पर ट्रान्सफर करें:
अगर विडियो किसी कैमरा के SD कार्ड पर है, तो SD कार्ड को कंप्यूटर में
प्लग इन करें, अगर खुद से नहीं खुले तो उसे खोलें, और विडियो को "DCIM"
फोल्डर से कंप्यूटर में मूव करें |
आपके कंप्यूटर में हो सकता है SD कार्ड स्लॉट नहीं हो | अगर ऐसा है, तो आपको USB कार्ड रीडर की ज़रुरत होगी |
2
यूटयूब खोलें: कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में से https://www.youtube.com/ पर जाएँ | इससे अगर आप लोग्ड इन हैं तो आपका यूटयूब होम पेज खुल जायेगा |
अगर आप यूटयूब में लोग्ड इन नहीं है तो, पेज के टॉप राईट कार्नर पर स्थित SIGN IN पर क्लिक करें, और फिर अपनी गूगल अकाउंट इनफार्मेशन डालें |
3
"Upload" आइकॉन
पर क्लिक करें: ये आपको पेज के अप्पर राईट साइड पर मिलेगा | उस पर क्लिक करने से ड्राप डाउन मेनू सामने आएगी |
4
क्लिक करें Upload video: ये भी ड्राप डाउन मेनू में होगा | इससे विडियो अपलोड पेज खुल जायेगा |
5
क्लिक करें Select files to upload: ये पेज के बीच में है | इसे क्लिक करने से फाइल एक्स्प्लोरर (विंडोज) या फाइंडर (मैक) विंडो खुल जाएगी |
6
अपना विडियो अपलोड करें: जो विडियो आप अपलोड करना चाहते हैं उसे एक बार क्लिक कर के अपलोड करें, उसके बाद आप विंडो के लोअर राईट साइड में स्थित Open पर क्लिक करें |
7
डिस्क्रिप्शन और टाइटल ऐड करें: "Title" बॉक्स में विडियो का टाइटल ऐड करें, उसके बाद टाइटल के नीचे स्थित टेक्स्ट बॉक्स में डिस्क्रिप्शन (ऑप्शनल) लिखें |
8
थंबनेल सेलेक्ट करें: पेज के लोअर राईट साइड पर स्थित थंबनेल में से एक क्लिक करके उसे अपने विडियो का थंबनेल बना लें |
आप Custom thumbnail को सेलेक्ट कर के कस्टम थंबनेल भी चुन सकते हैं |
9
क्लिक करें Publish:
ये पेज के अप्पर राईट कार्नर में स्थित एक ब्लू बट्टन होगा | ऐसा करने से
आपका विडियो प्रोसेस होने के बाद यूटयूब पर अपलोड हो जायेगा |
आप पेज के ऊपर आ रही प्रोग्रेस बार को देख कर प्रोसेसिंग टाइम का अंदाज़ा लगा सकते हैं |
4
मोबाइल एप से यूटयूब पर अपलोड करना
1
यूटयूब खोलें: यूटयूब आइकॉन पर टैप करें, जो की यूटयूब के लोगो से मिलता जुलता है | इससे अगर आप लोग्ड इन हैं तो आप यूटयूब होम पेज खुल जायेगा |
अगर आप यूटयूब में लोग्ड इन नहीं है, तो आपको आगे बढ़ने से पहले अपना अकाउंट सेलेक्ट कर उसमें अपना ईमेल पासवर्ड डालना होगा |
अगर आप अपलोड करने से पहले विडियो में एडिटिंग का इरादा रखते हैं, तो
आपको सबसे पहले उसे अपने कंप्यूटर पर ट्रान्सफर करके उसे वहां एडिट करना
होगा | अगर ऐसा है, डेस्कटॉप से यूटयूब पर अपलोड करना पर फिर जाएँ |
2
टैप करें "Upload"
आइकॉन: ये स्क्रीन के अप्पर राईट साइड में होगा | ऐसा करने से वह आपको अपलोड पेज पर ले जायेगा |
आपको आगे बढ़ने से पहले यूटयूब को आपके फ़ोन कैमरा, माइक्रोफोन, और कैमरा रोल का एक्सेस देना पड़ेगा |
3
विडियो सेलेक्ट करें: जो विडियो आपको अपलोड करना है उसे टैप करें |
4
अगर ज़रुरत लगे तो अपने विडियो को एडिट करें: आप विडियो
बार के एंड्स को टैप कर लेफ्ट या राईट ड्रैग करके विडियो की लेंग्थ बदल
सकते हैं, या फिर आपको स्क्रीन के नीचे स्थित प्रॉपर टैब पर जा कर आप
विडियो का विजुअल प्रेजेंटेशन या म्यूजिक बदल सकते हैं |
5
टैप करें NEXT: ये स्क्रीन के टॉप राईट कार्नर में होगा |
6
विडियो टाइटल और डिस्क्रिप्शन ऐड करें: "Title" बॉक्स में अपने विडियो के लिए टाइटल टाइप करें, उसके बाद टाइटल के ठीक नीचे उसकी डिस्क्रिप्शन (ऑप्शनल) लिखें |
7
टैप करें UPLOAD: ये स्क्रीन के टॉप राईट कार्नर में होगा | इसके बाद आपका विडियो यूटयूब पर अपलोड होने लगेगा |
8
विडियो को यूटयूब पर अपलोड होने का इंतज़ार करें: एक बार विडियो लाइव हो गया, आप उसे अपने चैनल पर देख पायेंगे |
5
मोबाइल साईट (iOS) पर यूटयूब को अपलोड करना
1
फ़ोटोज़ एप को खोलें:शेयर आइकॉन को टैप करें | इससे आपके डिवाइस पर शेयरिंग मेनू खुल जाएगी |
2
यूटयूब आइकॉन को प्रेस करें: (अगर आइकॉन वहां नहीं है, तो राईट में स्थित फर्स्ट रो पर जायें और MORE प्रेस करें | ध्यान दें की यूटयूब सेलेक्ट कर रखा हो) |
अगर आप यूटयूब में लोग्ड इन नहीं है, तो आपको आगे बढ़ने से पहले अपना अकाउंट सेलेक्ट कर उसमें अपना ईमेल पासवर्ड डालना होगा |
अगर आप अपलोड करने से पहले विडियो में एडिटिंग का इरादा रखते हैं, तो
आपको सबसे पहले उसे अपने कंप्यूटर पर ट्रान्सफर करके उसे वहां एडिट करना
होगा | अगर ऐसा है, डेस्कटॉप से यूटयूब पर अपलोड करना पर फिर जाएँ |
3
अपने विडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन, क्वालिटी, प्राइवेसी इत्यादि इंटर करें |
4
"Upload" या "Publish" आइकॉन पर टैप करें: ये स्क्रीन के अपर राईट साइड में होगा | ऐसा करने से विडियो यूटयूब पर अपलोड हो जायेगा |
5
विडियो को यूटयूब पर अपलोड होने का इंतज़ार करें: एक बार विडियो लाइव हो गया, आप उसे अपने चैनल पर देख सकते हैं |
सलाह
अगर आपको इस्तेमाल के बारे में नहीं मालूम है तो ज्यादा महंगा कैमरा ( उदहारण, DSLR) खरीदने से परहेज़ करें |
ये मत सोचें की आप रातों रात मशहूर हो जायेंगा | यूटयूब पर आपके जैसे
लाखों चैनल होंगे तो आपकी क्षमता को पहचानने में लोगों को समय लगेगा |
अपने चैनल के बारे में और विडियो के दौरान- खास तौर से लाइव स्ट्रीम
शूट करते समय- पॉजिटिव रहने से ज्यादा लोग आपके विडियो देखने के लिए
प्रेरित होंगे |
चेतावनी
दूसरे लोगों का कंटेंट नहीं चुराएं |
यूज़र क्रिएटेड कंटेंट जैसी और वेबसाइट की ही तरह, यूटयूब पर भी आपको
बुल्लीज़, ट्रोल और ऐसे कई लोग मिलेंगे जो आपको नीचा दिखाने की कोशिश
करेंगे | अगर आप उन्हें इग्नोर नहीं कर पाएं, तो आप अपने विडियो पर कमेंट
डिसेबल कर सकते हैं |